सार
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले दुबई में एक शानदार नजारा देखने को मिला. यहां रोहित शर्मा अपने पाकिस्तानी फैन से गले मिलते नजर आए.
Asia Cup 2022 : एशिया कप शुरू होने से पहले जहां सभी टीमें प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहा रही है, वहीं फैंस इस दौरान मैदान के बाहर खड़े होकर अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुछ पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, एशिया कप 2022 में भारत अपने अभियान का आगाज 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।
वायरल वीडियो में पाकिस्तान के कुछ फैंस लोहे की दीवार के पार खड़ा होकर रोहित शर्मा का इंतजार कर रहे होते हैं। रोहित जैसे ही उनके पास पहुंचते हैं तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होता। कई फैंस ने इस दौरान उनके साथ सेल्फी ली तो वहीं एक फैन ने उन्हें गले लगाने को कहा। रोहित ने जवाब दिया की लोहे के जाल की वजह से ऐसा करना मुश्किल है तो फैन जाल के सहारे ही उन्हें गले लगने को कहा। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के इस अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है।
बुधवार को ऐसी ही एक घटना विराट कोहली के साथ भी घटी थी। जब वह टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन खत्म कर बस की तरफ लौट रहे थे तो एक पाकिस्तानी फैन सुरक्षाकर्मियों की परवाह किए बगैर उनसे मिलने पहुंचा। कुछ ही पल बात सुरक्षाकर्मियों ने इस फैन को रोका और कोहली से नहीं मिलने दिया। फैन लगातार कोहली को आवाज दे रहा था। अंत में कोहली ने इस फैन से मुलाकात की और सेल्फी भी खिंचवाई।
Captain Rohit Sharma greeted some Pakistani fans on the ground. Such a lovely guy, The Hitman! pic.twitter.com/EakErJNsWt
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 26, 2022
28 अगस्त को होगा भारत-पाक मुकाबला
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज़ आज से हो रहा है. आज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद रविवार रात को भारत-पाकिस्तान (Ind vs PAK) के बीच मुकाबला होना है. दोनों टीमें इस वक्त शानदार लय में है. ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है. बता दें कि इससे पहले भारत-पाकिस्तान का मुकाबला पिछले टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था, जहां भारत को 10 विकेट से एकतरफा शिकस्त मिली थी.