सार
वायरल एक वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि अमेठी के एक एटीएम से दो सौ के दो नकली नोट निकले है। मामले में पुलिस को भी जानकारी दी गई है।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में जब एक युवक ने ATM से 5 हजार रुपये निकाले तो उसमें से एक 200 रुपये का नोट नकली आया. जिस पर लिखा था ‘Full of Fun’. युवक ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. मौक पर दो सिपाही पहुंचे जांच की और चले गए. पीड़ित ने किसी तरह की कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई. एटीएम से चूरन वाले नोट निकलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और एटीएम पर भीड़ इकट्ठा हो गई. इससे गुस्साए लोग बैंक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह घटना अमेठी के मुंशीगंज रोड के सब्जी मंडी के पास लगे एक बैंक के एटीएम की है. जहां बीते सोमवार युवक पैसे निकालने गया तो असली की जगह नकली 200 रुपये का नोट निकल आया. जिसके बाद हड़कंप मच गया और देखते ही देखते भीड़ जुट गई. जिस समय यह घटना हुई एटीएम पर कोई गार्ड मौजूद नहीं था. एटीएम मशीन से नकली नोट निकलने के बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल कर बैंक के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की.
वीडियो में क्या दिखा
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह दिखा कि एक युवक दो सौ के दो नोट लेकर खड़ा है। इस नोट को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि बैंक से सटे एक एटीएम से यह नोट निकला है।
जारी वीडियो में यह देखा गया है कि नोट बिलकुल असली जैसा दिख रहा है, केवल उस पर एक जगह ‘Full of Fun’ यानि मस्ती से भरा हुआ लिखा हुआ है। इस लाइन से यह दावा किया जा रहा है कि ये दो नोट नकली है।
वीडियो में उस युवक के पास और भी लोग खड़े दिखाई दे रहे है। इस घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे देख यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे है।
ATM ने निकला ‘चूरन वाला नोट’, दो-दो सौ रुपए के नकली नोट निकले
यूपी के अमेठी जिला में कई ग्राहकों को नकली नोट मिलने से हड़कंप pic.twitter.com/iMwZsZ5JdG
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) October 25, 2022