सार
फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज होते ही उस पर जमकर विवाद हुआ। खासकर सैफ अली खान के रावण के लुक को लेकर ट्रोल किया गया। अब खबर है कि सैफ का लुक वीएफएक्स के जरिए बदला जाएगा।
Adipurush Controversy : सैफ अली खान जब भी स्क्रीन पर दिखाई दिए, उन्होंने अपने चार्म और स्वैग से दर्शकों का दिल जीत लिया. लेकिन आदिपुरुष में रावण बने सैफ अली खान फैंस को इंप्रेस नहीं कर पाए. सैफ का रावण का लुक फैंस को पसंद नहीं आया. टीजर मैं सैफ का लुक देखकर उनका खूब मजाक उड़या गया. सैफ के किरदार पर हुई ट्रोलिंग के बाद मेकर्स शायद थोड़ा डर गए हैं. तभी तो मेकर्स ने रिलीज से पहले ही फिल्म के किरदारों में बदलाव करने का फैसला कर लिया है.
सैफ का बदलेगा लुक?
जी हां, आपने सही सुना. नई रिपोर्ट्स की मानें तो आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत फिल्म में सैफ अली खान के रावण के लुक को बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आदिपुरुष के टीजर में दिखी सैफ अली खान की दाढ़ी को डिजिटल तकनीक की मदद से हटाया जाएगा.
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स आदिपुरुष में सैफ के लुक को बदलने वाले हैं. फिल्म के मेकर्स डिजिटल तकनीक से सहारे सैफ की दाढ़ी को हटाने पर चर्चा कर रहे हैं. यानी आदिपुरुष में सैफ अली खान का किरदार बिना दाढ़ी के ही दिखाई दे सकता है.
सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया- फिल्म काफी अच्छी लग रही है, लेकिन VFX में थोड़ी गड़बड़ हुई है. सूत्र ने ये भी बताया- फिल्म में सिर्फ सैफ के लुक का ही नहीं, बल्कि कई दूसरे किरदारों की प्रेजेंटेशन का भी मजाक उड़ा है.
डिजिटली चेंज होगा लुक
चार्म और स्वैग से दर्शकों का दिल जीतने वाले सैफ अली खान का रावण लुक अब बदल जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत अब फिल्म में रावण के लुक पर काम कर रहे हैं.दावा किया जा रहा है कि अब डिजिटल तकनीक से सैफ का लुक बदला जाएगा. फिलहाल मेकर्स सैफ की दाढ़ी को हटाने को लेकर चर्चा कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आदिपुरुष के VFX में थोड़ी गड़बड़ हुई है. फिल्म में सैफ समेत कई किरदारों के लुक को लेकर काम किया जा रहा है.
बदली गई रिलीज डेट
‘आदिपुरुष‘ में सैफ अली खान, प्रभास, कृति सेनन और सनी सिंह लीड रोल में है। पहले फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। बाद में ओम राउत ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके बताया है कि अब फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। रिलीज डेट बदलने का कारण साफ तौर पर नहीं बताया गया।