सार
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज कमाई के मामले पीछे छूटती दिख रही है। सम्राट पृथ्वीराज ने अपने दूसरे शक्रवार को उतनी कमाई की है जितनी कि भूल भुलैया 2 ने अपने चौथे शुक्रवार को की। ये अक्षय की तीसरी फिल्म जो लगातार बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हो रही है।
Samrat Prithviraj Box Office: अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की कमाई दिन-ब-दिन गिरती जा रही है और सिर्फ एक हफ्ते में ही फिल्म धाराशाई होने की कगार पर आ खड़ी हुई है। ‘बेल बॉटम’ और ‘बच्चन पांडे’ के बाद ये अक्षय की लगातार तीसरी फिल्म है, जो सिनेमाघरों में फ्लॉप होती नजर आ रही है। भारत में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के नेट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने बीते शुक्रवार को सिर्फ 1.70 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म की कमाई में 40% की गिरावट आई है।
‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने अपने दूसरे शक्रवार को लगभग उतनी कमाई की है जितनी कि भूल भुलैया 2 ने अपने चौथे शुक्रवार को की। इसके साथ ही ये उम्मीदें भी लगाई जा सकती है कि वीकेंड होने के कारण शनिवार को ‘भूल भुलैया 2’ फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को पीछे छोड़ देगी। अक्षय की इस फिल्म की पस्त हालत को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 65- 70 करोड़ का आंकड़ा ही पार कर पाएगी।
‘सम्राट पृथ्वीराज’ के पहले हफ्ते की कमाई की बात करें तो आंकड़े कुछ इस तरह से हैं,
शुक्रवार (03 जून) – Rs10.70 करोड़
शनिवार (04 जून) – Rs12.60 करोड़
रविवार (05 जून) – Rs16.10 करोड़
सोमवार (06 जून) – Rs5 करोड़
मंगलवार (07 जून) – Rs4.25 करोड़
बुधवार (08 जून) – Rs3.60 करोड़
गुरुवार (09 जून)- Rs2.80 करोड़
पहले हफ्ते का कलेक्शन – Rs55.05 करोड़
शुक्रवार (10 जून)- Rs1.70 करोड़
अब तक की कुल कमाई- Rs56.75 करोड़
‘बेल बॉटम’ ने भी नहीं किया कमाल
अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। 170 करोड़ की बजट में बनी मूवी ने 90 करोड़ से ज्यादा नहीं कमा पाई। यानी अक्षय कुमार की बैक टू बैक तीन फिल्में फ्लॉप हुई। हालांकि खिलाड़ी कुमार की सूर्यवंशी जो लॉकडाउन के बाद पर्दे पर लगी थी उसने शानदार प्रदर्शन किया। सूर्यवंशी का बजट 160 करोड़ था। इस मूवी ने 194.19 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
अक्षय कुमार ने 2 मूवी ब्लॉकबस्टर दी और 42 फ्लॉप
अक्षय कुमार अपने करियर में कई सारी फिल्में किए हैं। जिसमें दो मूवी ब्लॉक बस्टर रही। वेलकम और एयरलिफ्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। खिलाड़ी कुमार के खाते में 13 फिल्में सुपर हिट रही। जबकि 20 फिल्में हिट साबित हुई। वहीं 42 मूवी अक्षय कुमार की फ्लॉप हुईं। जिसमें उनकी डेब्यू मूवी सौगंध भी शामिल है।
42 फ्लॉप फिल्में जो अक्षय कुमार के नाम दर्ज है
ब्लू (2019), एक्शन रिप्ले (2010), थैक्यू (2011),पटियाला हाउस (2011), जोकर (2012),वन्स ऑपन ए टाइम इन मुंबई दोबारा (2013),बॉस (2013) कुछ ऐसी फिल्म है जो कमाई के मामले में अपने बजट के आसपास भी नहीं पहुंची। इसके अलावा अक्षय कुमार के नाम कई और फ्लॉप फिल्में दर्ज हैं। जिसमें डांसर,दीदार,वक्त हमारा है,हम है बेमिसाल,अमानत,पांडव,तू चोर मैं सिपाही,अफलातून,इंसाफ, दावा,सजा, रफ्तार,बारुद,कीमत,तराजू,अंगारे,जानवर, गुलामी, आरजू,संघर्ष, खिलाड़ी 420, आवारा पागल दीवाना,हां मैंने भी प्यार किया,जानी दुश्मन,इंसान,मेरे जीवन साथी,दीवाने हुए पागल,हमको दीवाना कर गए और फैमिली मूवी शामिल है।
इस साल दो और मूवी से अक्षय को उम्मीद
अक्षय कुमार की इस साल दो मूवी रामसेतु और रक्षा बंधन रिलीज होने वाली है। अगर ये दोनों मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है तो फिर से ‘बच्चन पांडे’ अपने खोते जा रहे स्टारडम को वापस पा सकते हैं।
क्या है केआरके का ट्वीट
केआरके ने शनिवार को कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 और अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज को लेकर ट्वीट किया। अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘फिल्म भूल भुलैया 2 ने चौथे शुक्रवार को 1.50 करोड़ रुपये कमाए जबकि दूसरे शुक्रवार को अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज ने 1.25 करोड़ रुपये कमाए। भाई जान अक्षय कुमार, आपने किसी को बॉलीवुड में रिप्लेस किया और कार्तिक आर्यन ने आपको रिप्लेस किया। अमित जी (अमिताभ बच्चन) ने राजेश खन्ना साहब को रिप्लेस किया था। दौर आना जाना है भाई।’
Film #BhoolBhulaiya2 collected ₹1.50Cr on 4th Friday and #SamratPrithviraj collected ₹1.25Cr on 2nd Friday! Bhai Jaan @akshaykumar you did replace someone in Bollywood and @TheAaryanKartik has replaced you. Amit Ji replaced #RajeshKhanna Sahab. Daur Aana Jana Hai Bhai.
— KRK (@kamaalrkhan) June 11, 2022