सार
बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस सारा अली खान को अपना चुलबुला अंदाज भारी पड़ गया। एक्ट्रेस ने भरे ईवेंट में दबंग स्टार सलमान खान को अंकल कह दिया फिर सलमान का माथा भी ठनका और उन्होंने एक्ट्रेस का फिल्म से पत्ता साफ करा दिया।
Sara Ali Khan Calls Salman Khan Uncle: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और सुपरस्टार सलमान खान अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. दोनों को साथ में स्टेज शेयर करते हुए तो आपने बिग बॉस में देखा होगा जहां फन दोगुना हो जाता है. वहीं अब सारा और सलमान खान का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. IIFA 2022 में, सारा अली खान और सलमान खान ने एक मंच साझा किया और इसके बाद जो हुआ वह आपको खूब हंसाएगा.
View this post on Instagram
साला अली खान ने सलमान खान को बुलाया अंकल
सलमान खान ने कुछ समय के लिए IIFA 2022 को होस्ट किया और जैसे ही सारा अली खान स्टेज पर आईं, उन्होंने उन्हें अंकल कह दिया और इसपर सलमान खान का रिएक्शन भी काफी दिलचस्प रहा. सारा अली खान ने मजाक में कहा कि वह सलमान अंकल के साथ कुछ ब्रांड स्थापित करना चाहती हैं.
कब और कहां देखें आईफा 2022
आईफा 2022 जून के पहले हफ्ते में ग्रैंड लेवल पर ऑर्गेनाइज किया गया था। जिसमें लगभग बॉलीवुड के सभी सितारों ने शिरकत की थी। अब शो को दर्शकों के लिए टीवी पर टेलिकास्ट किया जाएगा। आईफा 2022 शनिवार यानी 25 जून को कलर्स टीवी पर शाम 6 बजे से प्रसारित किया जाएगा।