चाईबासा : जिला के सोनुआ थाना क्षेत्र के लोंजो गांव में एक व्यक्ती ने अपनी पत्नी के प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार देर रात की है. मिली जानकारी के अनुसार सोनुआ के सेगईसाई गांव के युवक श्यामलाल हेंब्रम का लोंजो गांव के विश्वनाथ सुंडी की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. श्यामलाल अपनी प्रेमी से मिलने लोंजो गांव महिला के घर गया था, जहां महिला के पति विश्वनाथ सुंडी ने श्यामलाल को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया. और आक्रोश में आकर पत्नी के प्रेमी का जान ले ली.
मौके पर क्या हुआ था:
मिली जानकारी के मुताबिक सोनुआ थाना अंतर्गत सेगइसाई गांव के रहने वाले श्यामलाल हेंब्रम लांजी गांव में एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग का मामला था. शुक्रवार वह अपने प्रेमिका से मिलने लांजी गांव गया था. इसी दौरान अचानक महिला का पति घर आ पहुंचा और दोनों प्रेमी-प्रेमिका रंगे हाथ पकड़े गए, जिसके बाद उसे गांव में ही एक पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की. इसी दौरान महिला के पति ने आक्रोश में आकर घर से टांगी निकाली और प्रेमी के गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई.
आरोपी ने कर दिया आत्मसमर्पण..
वहीं घटना के बाद आरोपी विश्वनाथ सुंडी ने सोनुआ थाना आकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. घटना शुक्रवार देर शाम होने के कारण सोनुआ पुलिस शनिवार को घटनास्थल पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल हॉस्पिटल भेज दिया. जिसके बाद में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. इधर आरोपी के आत्मसमर्पण के बाद सोनुआ थाना पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी मौके से जब्त कर लिया.