AAP के कई विधायक ‘संपर्क’ से बाहर, दिलीप पांडेय का आरोप- 40 विधायकों को तोड़ने की हुई कोशिश

aap ke mla hue gayab

सार
एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर सरकार गिराने के लिए विधायकों को पैसे ऑफर करने का आरोप लगाया था और आज आप के सूत्रों से यह बात सामने आई है कि पार्टी के कई विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. इस बीच आज सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई.

दिल्ली में ऑपरेशन लोटस पर सवाल उठाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में कई विधायक नहीं पहुंचे हैं। पार्टी हाईकमान की उन विधायकों से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।

AAP विधायक दिलीप पांडेय ने मीडिया को बताया कि कल शाम से ही कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। हम लगातार बात करने की कोशिश कर रहे हैं। सभी विधायक जल्द ही मीटिंग में पहुंचेंगे। भाजपा हमारे 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।

19 अगस्त से दिल्ली में AAP और BJP के बीच तकरार
आबकारी नीति को लेकर दिल्ली में पहली बार 19 अगस्त को मनीष सिसोदिया के घर पर CBI ने छापेमारी की थी। यह छापेमारी करीब 14 घंटे तक चली थी, जिसके बाद CBI ने इस मामले में PMLA कानून के तहत केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद से ही AAP केंद्र में सत्ताधारी दल भाजपा के खिलाफ मुखर है। सिसोदिया ने छापे के बाद कहा था कि भाजपा ने उन्हें AAP छोड़ने और CM बनाने का ऑफर दिया था।

वहीं भाजपा ने जवाब में कहा- भ्रष्टाचार के आरोप से बचने के लिए आम आदमी पार्टी झूठ का माहौल बना रही है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को कहा था कि मनीष सिसोदिया को जवाब देना होगा।

दिल्ली में कुल 70 सीट, AAP को 62
70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में AAP के पास 62 और भाजपा के पास 8 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए 36 विधायकों की जरूरत है।

विधायकों को धमकियां मिल रहीं- संजय सिंह

इससे पहले बुधवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर सरकार गिराने की कोशिश करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. संजय सिंह ने कहा था कि बीजेपी के लोग हमारे विधायकों से मिलने आते हैं और धमकी देते हैं कि मनीष सिसोदिया की तरह फर्जी मुकदमे लगा देंगे. उन्होंने कहा था कि सरकार तोड़ने का बीजेपी का यही तरीका है. लेकिन मनीष सिसोदिया के मामले में ये प्रयोग फैल हो गया. इसलिए अब विधायकों को तोड़ने के लिए 20 और 25 करोड़ का लालच दिया जा रहा है.

AAP के चार विधायकों ने किए थे दावे
1. आप विधायक सोमनाथ भारती ने बुधवार को कहा था कि सत्ता और बल के आधार पर प्रजातंत्र का चीर हरण हो रहा है. भाजपा नेता ने मेरे साथ एक ऐसा ही प्रयास किया. कहते हैं कि हमारे हो जाओ या मनीष सिसोदिया की तरह दुर्गति करेंगे. उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेता बोले कि 20 करोड़ रुपए तैयार हैं, राजी हो जाओगे तो पहुंच जाएगा, और विधायक लाओगे तो रेट 25 करोड़ हो जाएगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News