सार
Jamshedpur Crime News गुरुवार दोपहर तीन युवक वहां ग्राहक बनकर गए थे। 2500 रुपये में सौदा तय हुआ था। एक युवक देह व्यापार रैकेट से जुड़ी महिला के साथ संपर्क कर निकल गया। बाकी दो युवक नहीं गए जहां धंधा संचालित हो रहा था। उसकी तस्वीर ली।
Jharkhand News : झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) में पुलिस ने लेडिज स्पा में छापेमारी कर सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने स्पा से आपत्तिजनक सामान के साथ तीन युवक और तीन युवतियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद लड़के-लड़कियों की मेडिकल जांच कराई गई. फिर बाद में जेल भेज दिया गया. स्पा को सील कर दिया गया.
इस तरह से पुलिस ने किया देह व्यापार का खुलासा
देह व्यापार रैकेट की संचालिका तक पुलिस भले ही यह बयां कर रही है गोपनीय सूचना पर कार्रवाई की गई, लेकिन सत्यता यह है कि गुरुवार दोपहर तीन युवक वहां ग्राहक बनकर गए थे। 2500 रुपये में सौदा तय हुआ था। एक युवक देह व्यापार रैकेट से जुड़ी महिला के साथ संपर्क कर निकल गया। बाकी दो युवक नहीं गए जहां धंधा संचालित हो रहा था। उसकी तस्वीर ली। फ्लैट के जाने के रास्ते को बाहर से बंद कर दिया गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
साकची थाने में इस सिलसिले में केस दर्ज किया गया है. साकची थाने के एएसआई राजेश सिंह ने बताया कि सिटी एसपी को सेक्स रैकेट के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. उसी आधार पर स्पा में कार्रवाई की गई. वहां से आपत्तिजनक सामान के साथ तीन लड़के और तीन लड़कियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. स्पा को भी सील कर दिया गया. आगे की छानबीन जारी है.