सार
शाहरुख खान के घर के बाहर लगी ये नेम प्लेट गायब हो गई है। आइए बताते है आखिर इस नेम प्लेट के गायब होने की पूरी कहानी क्या है। ब्रांदा बेंड स्टेंड पर स्थित शाहरुख खान का घर किसी टूरिस्ट प्लेस से कम नहीं है।
Shah Rukh Khan Home Mannat Name Plate Missing: शाहरुख खान का घर ‘मन्नत’ काफी समय से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। पिछले महीने शाहरुख के बंगले मन्नत की नेम प्लेट बदलने की वजह से फैंस के बीच यह काफी पॉपुलर रहा था। पिछले कुछ दिनों से एक्टर का बंगला और उसकी नेम प्लेट दोबारा से सुर्खियों में है। दरअसल इस बार फैंस ने नोटिस किया कि मन्नत की नेम प्लेट गायब है। ऐसा आज से पहले कभी नहीं हुआ है।
मन्नत की नेम प्लेट गायब होने से परेशान फैंस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मन्नत की नई और कीमती नेम प्लेट से एक डायमंड निकल गया था। जिसकी वजह से नेम प्लेट को रिपेयरिंग के लिए निकलवाया गया है। यह शाहरुख के घर में ही है और जल्द ही रिपेयरिंग के बाद दोबारा से लगा दी जाएगी। नेम प्लेट मिसिंग होने की वजह से शाहरुख के फैंस को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।
25 लाख रुपए कीमत है नेम प्लेट की
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख की पत्नी गौरी खान के सुपरविजन में इस नेम प्लेट को तैयार किया गया था, जो एक इंटीरियर डिजाइनर है। गौरी अपने घर की नेम प्लेट को कुछ अलग सा चाहती थीं। रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि गौरी को अपने बंगले के लिए कुछ क्लासी चाहिए था, जो उनकी फैमिली के स्टैंडर्ड को मैच कर सके, इसलिए उन्होंने इस नेम प्लेट को चुना। इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है।
मन्नत पर चल रहा है मरम्मत का काम
शाहरुख खान के घर मन्नत से अचानक से गायब हुई नेम प्लेट को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही हैं कि उनके इस घर पर फिलहाल मरम्मत का काम जारी है, जिसकी वजह से नेम प्लेट को कुछ समय के लिए हटाया गया है. तो वहीं सोशल मीडिया पर मन्नत के बाहर लगी नेम प्लेट के गायब होने की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. कई ट्वीटर यूजर्स तो ये भी कह रहे हैं कि हो सकता है कि मन्नत की नेम प्लेट चोरी हो गई है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा. मालूम हो कि शाहरुख इन दिनों अपनी अगली फिल्म पठान में काफी व्यस्त चल रहे हैं.