Entertainment Desk : शाहरुख खान के प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बीते दिन से उनकी आने वाली फिल्म को लेकर बज बना हुआ था। कयास लगाए जा रहे थे कि निर्देशक एटली की आने वाली फिल्म का आधिकारिक ऐलान हो सकता है। शाहरुख के प्रशंसकों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है। फिल्म का नाम ‘जवान’ है। ना केवल इसका ऐलान किया गया बल्कि टीजर रिलीज कर दिया गया है। जारी किए गए वीडियो में शाहरुख खान की भी झलक दिखाई गई है जिसमें वो एक्शन पैक्ड अवतार में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में आएगी। इसकी रिलीज डेट भी आ गई है।
जबरदस्त है टीजर
वीडियो में शाहरुख किसी पुरानी जगह पर होते हैं जो कि हथियारों से भरा पड़ा है। वह अपने चेहरे को कपड़े के टुकड़े से पट्टी की तरह बांधते हैं। उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं। उनकी एक आंख ढकी होती है। कैमरा क्लोज आने पर शाहरुख हंसते हैं और कहते हैं, ‘रेडी?’ टीजर में कभी उनके हाथ में बंदूक है तो कभी चाकू होता है। कभी शाहरुख हथियारों से भरे बैग की चेन को बंद करते हैं।
क्या है रोल
टीजर देखकर साफ है कि शाहरुख एक ग्रैंड कमबैक करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा नजर आएंगी। ‘जवान’ में सान्या मल्होत्रा की भी अहम भूमिका है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में शाहरुख डबल रोल करने वाले हैं। शाहरुख का पहला किरदार एक रॉ ऑफिसर है जो एक पिता है और उसका बेटा गैंगस्टर है। वह भी शाहरुख बने हैं। नयनतारा एक जांच अधिकारी होती हैं।
शाहरुख ने शेयर किया टीजर
टीजर को शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, ‘एक्शन पैक्ड 2023, जवान आपके लिए ला रहे। एक धमाकेदार मनोरंजन 2 जून 2023 को। हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में।‘ फिल्म को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है।
आने वाली फिल्में
शाहरुख की बैक टू बैक 3 फिल्में आने वाली हैं। हाल ही उन्होंने राजकुमार हिरानी के साथ ‘डंकी‘ का ऐलान किया था। उससे पहले ‘पठान’ का भी टीजर आ चुका है।
सोशल मीडिया पर उठी बायकॉट करने की मांग
बता दें कि, ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स भाई-भतीजावाद, देशभक्ति का आरोप लगा रहे हैं। इसके अलावा आमिर खान की फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक है। ऐसे में लोग इस फिल्म को कॉपी करने से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
पुराने विवादों को लेकर हुए ट्रोल
इसके अलावा आमिर खान अपने पुराने दिए गए विवादित बयानों को लेकर भी ट्रोल हो रहे हैं। एक्टर की फिल्म का विरोध करते हुए एक यूजर ने लिखा, “आमिर खान ने कहा” भारत असहिष्णु है और वह भारत छोड़ना चाहते हैं। इसके अलावा फैंस को करीना का एक वीडियो भी याद आया जिसमें उन्होंने नेपोटिज्म के मुद्दे पर कहा था कि, ‘लोग क्यों फिल्म देखने जाते हैं?’
इस दिन रिलीज होगी फिल्म?
आपको बता दें कि, आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा में लीड रोल में होंगे। ये कहानी एक आम इंसान की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म से पहले करीना कपूर और आमिर खान की जोड़ी पर्दे पर कई बार देखी गई। बता दें कि, अद्वैत चंदन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। ये फिल्म सभी सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हो जाएगी।