सार
शाहरुख खान वाकई में बादशाह ही हैं. आज अपने बर्थडे पर किंग खान ने फैंस को खास गिफ्ट दे दिया है. जी हां, शाहरुख खान ने अपने बर्थडे के खास मौके पर अपनी मचअवेटेड फिल्म पठान का टीजर रिलीज कर दिया है. फैंस की तो बल्ले-बल्ले हो गई है.
Shahrukh Khan’s Pathan teaser release लंबे इंतजार के बाद फाइनली शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो गया। जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 4 साल लंबा ब्रेक लेने के बाद किंग खान इस फिल्म के जरिए धाकड़ वापसी कर रहे है। पठान का टीजर काफी जानदार लग रहा है। शाहरुख खान का किलर अंदाज देखकर आप खुद को रोक नहीं पाओगे।
इस फिल्म के वीएफएक्स काफी अच्छे लग रहे है। पठान का टीजर के पीछे बैकग्राउंड में बजने वाला सांग काफी थ्रिलिंग लग रहा है। जो पठान के टीजर को अलग लेवल में लेकर चली जाती है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। जो इसस पहले बैंग बैंग जैसी बेहतरीन मूवी बना सकते है। पठान कई मायनों में काफी स्पेशल मूवी होने वाली है। फिल्म में जॉन अब्राहम ग्रे शेड में दिखाई देंगे। वहीं सालो बाद इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका की जोड़ी देखने को मिलेगी।