सार
ईडी ने उनके बेटे व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ के लिए 13 जून के लिए समन भेजा है। एजेंसी ने पहले उन्हें 2 जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य ने देश से बाहर होने के कारण नई तारीख की मांग की थी।
New Delhi : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्हें पिछले दिनों कोरोना हुआ था. इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दी है. उनके मुताबिक सोनिया की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाएगा. अब तक दो बार उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वो पिछले करीब 10 दिनों से बीमार हैं.
बता दें कि उन्हें 2 जून को कोरोना हुआ था. उस वक्त भी सुरजेवाला ने ही उनकी सेहत को लेकर जानकारी दी थी. कोरोना से संक्रमति होने के बाद उन्हें हल्का बुखार था. साथ ही उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे थे. इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था और डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था.
रणदीप सुरजेवाला ने शुभचिंतकों को दिया धन्यवाद
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख की हालत स्थिर है और उनको अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने सभी शुभचिंतकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी मुखिया की सेहत के लिए दुआ करने की खातिर धन्यवाद दिया है।
2 जून को कोविड पॉजिटिव हुई थीं सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बीते 2 जून को कोरोना पॉजिटिव हुई थीं। मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ईडी ने उनको समन किया था। पूछताछ के लिए पेश होने के पहले उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
अब 23 जून को पेश होना है सोनिया गांधी को
वित्तीय अपराधों की जांच करने वाली एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष को 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए एक नया समन जारी किया था। 75 वर्षीय सुश्री गांधी को पहले 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था। जबकि ईडी ने उनके बेटे व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ के लिए 13 जून के लिए समन भेजा है। एजेंसी ने पहले उन्हें 2 जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य ने देश से बाहर होने के कारण नई तारीख की मांग की थी। फेडरल एजेंसी ने बाद में राहुल गांधी को 13 जून को मध्य दिल्ली में अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा।