सार
नांलदा के 11 वर्षीय छात्र सोनू कुमार की पढ़ाई को लेकर बॉलीवुड अभिनेता ने बिहार के राजनेता पप्पू यादव को करारा जवाब दिया है.
Sonu Sood on Pappu Yadav: बिहार के नालंदा के वायरल ब्वाय सोनू को लेकर बालीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) और जाप संरक्षक पप्पू यादव (Pappu yadav) आमने-सामने हैं। बालीवुड एक्टर ने पप्पू यादव को भोजपुरी स्टाइल में जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि गोद में उठाना और गोद लेने में काफी अंतर है। सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा है कि सोनू का एडमिशन तो हो गया, अगर किसी और बच्चे की पढ़ाई रुक रही हो तो जरूर बताएगा। वो भी संभाल लूंगा। इस ट्वीट के साथ सोनू सूद ने पप्पू यादव के ट्वीट के स्क्रीनशाट को भी पोस्ट किया है। जिसमें पप्पू यादव ने सोनू सूद पर हमला किया था।
पप्पू भैया गोद में उठाने और गोद लेने में बहुत अंतर है, एडमिशन तो हो गया सोनू का, अगर किसी और बच्चे की पढ़ाई रुक रही है तो जरूर बताइएगा, वो भी सम्भाल लूँगा। जल्द ही बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा अभियान शुरू करूंगा बस आपका आशीर्वाद बना रहे।आप भाई हैं हमारे।जय हिंद 🇮🇳 https://t.co/1GsEIIPsMw pic.twitter.com/2GEm1A9par
— sonu sood (@SonuSood) May 24, 2022
वायरल ब्वाय ने सोनू सूद से की डिमांड
सोनू सूद ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में वायरल ब्वाय सोनू की मदद की बात की गई है। सोनू की पढ़ाई का खर्च उठाने का दावा किया गया है। सोनू भी वीडियो में यह कह रहा है कि वो नामांकन कराने के लिए तैयार है। सोनू ने एक्टर सोनू सूद से यह मांग की है कि एडमिशन के दिन वो भी उनके साथ रहें।
क्या है पूरा मामला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के सामने कक्षा छठी के छात्र सोनू कुमार ने प्रदेश के अंदर एजुकेशन सिस्टम और शराब बंदी के मामले की पोल खोल के रख दी थी. साथ ही मुख्यमंत्री जी से सोनू ने अपनी आगे की पढाई के लिए निवेदन किया था. उसके बाद से हर कोई सोनू की मदद करने के लिए आगे आने लगा. ऐसे में जब सोनू को सोनू सूद का ऑफर मिला तो सियासी महौल गर्मा गया. दरअसल पप्पू यादव ने सोनू सूद से ट्वीट कर कहा था कि सोनू सूद कम से कम इस बच्चे के साथ फरेब न करे. सोनू सूद सोनू के लिए ऐसे स्कूल और हॉस्टल की व्यवस्था की है, जिसमें सिर्फ कक्षा 8वीं तक ही पढ़ाई होती है और स्कूल न तो CBSE से रजिस्ट्रेड है और न इसकी की कोई ऑफिशियल वेबसाइट है. सोनू सूद अभिनेता की जगह नेता की तरह ठग रहे हैं.
आपको बता दें कि पप्पू यादव भी सोनू से मिलने उनके घर पहुंचे थे और उनसे मुलाकात की थी. इससे पहले सीएम नीतीश के सामने गुहार लगाने वाले इस बच्चे के घर पर लोगों का तांता लग गया है. आए दिन मीडिया और राजनेताओं का सोनू के घर आना जाना शुरू हो गया है.