सार
रांची एयरपोर्ट पर पाकिस्तान को लेकर हुई नारेबाजी को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. हेहल सीओ के आवेदन पर एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
Ranchi : असदुद्दीन ओवैसी के रांची आगमन के दौरान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने मामले में केस दर्ज किया गया. बता दें, हेहल सीओ के आवेदन पर एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया. जानकारी के मुताबिक, रांची उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर जिला एसडीओ ने मामले की जांच को लेकर 2 सदस्य की टीम बनाई थी. जिसमें उन्होंने हटिया डीएसपी और हेहल सीओ को इसकी जिम्मेवारी दी थी. और 24 घंटों के अंदर रिपोर्ट मांगा था. मामले में जांच के बाद टिया डीएसपी और हेहल सीओ ने सील बंद लिफाफे में जिला सदर एसडीओ को पूरी रिपोर्ट सौंपी.
हालांकि, वीडियो में नारे लगाने वाले व्यक्ति का चेहरा नहीं दिख रहा है। जांच के उपरांत जिला प्रशासन की टीम ने एयरपोर्ट थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद अब पुलिस अज्ञात आरोपित की पहचान में जुटी हुई है। वहीं, जांच रिपोर्ट बता दें कि रविवार को चान्हो में एक प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी के स्वागत में समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये थे।
नारे पर झारखंड में सियासत: एआईएमएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के रांची एयरपोर्ट आगमन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद की नारेबाजी का मामला तूल पकड़ चुका है. भाजपा की ओर से सवाल खड़े किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने भी इसपर संज्ञान लिया. ईटीवी भारत में छपी खबर का हवाला देते हुए रांची के अनुमंडल पदाधिकारी ने हेहल के अंचलाधिकारी ओम प्रकाश मंडल और हटिया के पुलिस उपाधीक्षक राजा कुमार मित्रा से पूरे मामले की सत्यता जांच कर 24 घंटे के भीतर संयुक्त जांच प्रतिवेदन मांगा था. जिसके बाद जांच के बाद एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
पुलिस मामले को दबाने का कर रही है प्रयास, प्रशासन ने किया खुलासा
पुलिस इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। एयरपोर्ट के थानेदार का कहना है कि किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। जांच पूरी नहीं हुई है। जांच पूरी होने के बाद आगे कुछ होगा। लेकिन वहीं प्रशासन ने इस बात का खुलासा किया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। जांच भी पूरी हो गई है। अब पुलिस को आदेश दिया गया है कि जल्द से जल्द वीडियो में जिस युवक का चेहरा सामने आया है उसकी पहचान करे और उसकी गिरफ्तारी करे। पुलिस अपना पल्ला झाड़ रही है कि युवक की पहचान नहीं हो पा रही है।
कई लोगों से हुई पूछताछ
प्रशासन के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की जो एयरपोर्ट गए थे। लेकिन किसी ने कुछ बताने से इंकार कर दिया। लेकिन वीडियो से स्पष्ट हो गया कि नारेबाजी हुई थी। अब सीसीटीवी से आरोपित की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।