Entertainment Desk : इन दिनों साउथ की फिल्मों पर दर्शक जिस तरह प्यार लुटा रहे हैं वह केवल सिनेमाघरों में ही नहीं बल्कि ओटीटी पर भी देखने को मिल रही है। सिनेमाघर से फिल्म के उतरने के बाद उसके OTT पर रिलीज का इंतजार किया जाने लगा है। जहां साउथ की फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है। नेटफ्लिक्स की टॉप ट्रेंड पर नजर डालें तो यहां साउथ की फिल्में ही कब्ज़ा हैं।
पहले नंबर पर ‘SpiderMan: No Way Home‘ है। फिल्म बीते साल दिसंबर में सिनेमाघरों में आई थी। अब इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म आते ही टॉप पर काबिज हो गई है।
मलयालम फिल्म ‘CBI 5: द ब्रेन‘ एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। एक्टर ममूटी मुख्य भूमिका में हैं। 12 जून को फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई। यह टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
तमिल फिल्म ‘DON‘ में शिवाकार्तिकेयन हैं। सिनेमाघरों में यह फिल्म हिट साबित हुई और तीसरे नंबर के साथ अब यह ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है।
एसएस राजामौली की ‘RRR ‘इस वक्त चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म की कहानी से लेकर इसके हर एक सीन की फैन्स चर्चा करते नहीं थक रहे।
नेटफ्लिक्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्पाइडरहेड‘ पांचवें पायदान पर है। फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ लीड एक्टर हैं।
आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘ को 6वां नंबर मिला। फिल्म को ओटीटी पर बहुत देखा जा रहा है।
शाहिद कपूर की ‘जर्सी‘ सिनेमाघरों में फ्लॉप हो गई लेकिन ओटीटी पर इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ‘जर्सी‘ 7वें पायदान पर है।
विजय सेतुपति की फिल्म ‘Beast‘ का हिंदी वर्जन 8वें नंबर पर है। यह फिल्म सुपरहिट रही थी।
मलयालम फिल्म ‘जन गण मन‘ की काफी चर्चा हो रही है। लीगल थ्रिलर इस फिल्म को 9वां स्थान मिला।
हॉलीवुड फिल्म ‘इंटरसेप्टर‘ आखिरी स्थान पर है। फिल्म 3 जून को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।