HIGHLIGHTS
‘ब्रह्मास्त्र’ में शाहरुख खान का कैमियो है।
अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी।
‘ब्रह्मास्त्र’ तीन भागों में रिलीज होगी, अभी इसका पहला पार्ट शिवा आने वाला है।
सार
बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। फिल्म में रणवीर शिवा और आलिया ईशा के किरदार में हैं, रणवीर के पास एक शक्ति है जो इस संसार को बुरी शक्तियों से बचा सकती है।
Srk In Brahmastra Trailer: आखिरकार इंतजार खत्म हो गया और रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर अब आउट हो गया है। अयान मुखर्जी की यह फिल्म काफी इंट्रेस्टिंग लग रही है और दर्शक ट्रेलर देखकर काफी उत्साहित हैं। ट्रेलर में हम देखते हैं रणबीर के किरदार का नाम शिवा है और आलिया भट्ट ईशा का रोल कर रही हैं। अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी फिल्म में हैं। इससे पहले अयान मुखर्जी ने खुलासा किया था कि फिल्म में शाहरुख खान एक स्पेशल कैमियो कर रहे हैं। और खैर, अब जब ट्रेलर आउट हो गया है, तो हमें आखिरकार किंग खान की एक झलक मिल ही गई है जो उनके फैंस ने खोज निकाली है। कहा जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान वैज्ञानिक की भूमिका निभा रहे हैं।
ट्रेलर में शाहरुख खान के लुक को नहीं दिखाया गया है लेकिन ट्रेलर में हमें जो झलक मिली है उसके बाद तो फैंस का एक्साइटमेंट हद से पार हो गया है।
शाहरुख खान कहां हैं
एक तरफ जहां ट्रेलर की तारीफ हो रही है वहीं दूसरी तरफ यूजर्स एक सवाल कर रहे हैं कि शाहरुख खान कहां हैं। दरअसल, ऐसा कहा जा रहा था कि फिल्म में शाहरुख का कैमियो है तो फैंस को लगा ट्रेलर में उनकी झलक दिखेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यही वजह है कि फैंस ट्वीट कर पूछ रहे हैं कि शाहरुख खान कहां हैं।
SRK as Vayu 💥💥
Father of Hanuman
#BrahmastraTrailer pic.twitter.com/K8zAWn2iz2— Sanaullah._.srkian (@Lucifer_srk_07) June 15, 2022
अयान मुखर्जी की मेहनत
अयान ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। कई सालों से वह इस फिल्म को बनाने में लगे हैं। कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान अयान ने कहा था कि मुझे लगा था कि इस फिल्म को बनाते-बनाते मैं मर ना जाऊं। लोग मुझसे कहते थे कि इतना समय क्यों लग रहा है। इतनी मंहगी फिल्म क्यों है, लेकिन मैं जानता हूं कि अगर दर्शकों के दिल में इस फिल्म ने जगह बना ली तो मेरी मेहनत रंग लाएगी।
फिल्म की रिलीज की बात करें तो ब्रह्मास्त्र इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होगी। फैंस इस बड़ी फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हैं।