Jharkhand : रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार स्थित रामचंद्र लेन में कपड़ा दुकान से छह लाख रुपये चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने दुकान के कैश काउंटर खोल कर रुपये उड़ा लिए। इसकी जानकारी तब हुई जब रविवार को रातू रोड के मेट्रो गली निवासी दुकान संचालक निखिल गिरधर दुकान खोलने पहुंचे। दुकान खोलते ही कैश काउंटर का ताला टूटा पाया। समझते देर नहीं लगी कि दुकान से चोरी हुई है। इसको लेकर दुकानदार द्वारा कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।
क्या है पूरा मामला
दुकान संचालक निखिल के अनुसार, 15 अक्टूबर की रात दुकान बंद कर वे अपने घर चले गए। 16 अक्टूबर की सुबह दुकान खोले तो पता चला कि कैश काउंटर का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो देखा कि दुकान का स्टाफ जीतू सोनी दुकान बंद करते समय अंदर ही छिप गया था। जब दुकानदार व अन्य लोग दुकान बंद कर चले गए तो जीतू सोनी कैश काउंटर का ताला तोड़कर नगद समेट कर वेंटीलेटर तोड़कर बाहर भाग निकला।
CCTC फुटेज के आधार पर जब दुकानदार स्टाफ जीतू के न्यू मधुकम स्थित उसके घर पहुंचे तो ताला लगा पाया। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई अता पता नहीं चला तो उसने पुलिस को लिखित जानकारी दी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि, अभी तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।