सार
Indian Railways News रांची से नई दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन पर मंगलवार की देर रात लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच पथराव हुआ। इसकी वजह से ट्रेन के कोच नंबर जी 12 का शीशा टूट गया। इसमें आठ वर्षीय बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई।
Jharkhand News : रांची से नई दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन पर मंगलवार देर रात लातेहार के पास पथराव कर दिया गया. इस पथराव की वजह से ट्रेन के कोच नंबर जी 12 का शीशा टूट गया. इसमें एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई है, जबकि उसकी मां को भी चोट आई है.
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस फोर्स ने कोच में पहुंच कर मामले छानबीन की। वहीं घायल महिला और बच्ची का इलाज ट्रेन में ही कराया जा रहा है। गौरतलब है कि देर रात चलती ट्रेन में पथराव की इस इलाके में यह पहली घटना है। घटना के बाद से कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।