RANCHI : राजधानी रांची में नूपुर शर्मा के विरोध में मेन रोड में विरोध प्रदर्शन हुआ है. जहां विरोध प्रदर्शन के दौरान अचानक से लाठीचार्ज और पत्थरबाजी शुरू हो गयी. इस दौरान कई पुलिसकर्मी को भी गंभीर चोट आई है.
पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया तो भीड़ की ओर से पत्थर चलाये गये. पत्थरबाजी में पुलिस के कई जवानों को चोट लगी. उसके बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग की. उसके बाद ही भीड़ पर काबू पाया जा सका.
इससे पहले मुसलिम समुदाय के लोग नुपुर शर्मा के बयान का विरोध करने राजधानी की सड़कों पर उतरे थे. उन लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं और अन्य दुकानदारों से भी दुकानें बंद करने को कहने लगे. डोरंडा इलाके में भी उन्होंने दुकानों को बंद कराया.
मेन रोड में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के बाद कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गयी. कई मोटरसाइकिलें भी तोड़ी गयीं. प्रदर्शनकारी अब भी मेन रोड में जमे हुए हैं. प्रशासन अतिरिक्त फोर्स मंगा रहा है. हंगामे के बाद से मैन रोड की तकरीबन सभी दुकानें बंद हो गईं हैं.