Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में सोमवार को आए भूकंप में 46 लोगों की मौत हो गई। 700 से ज्यादा लोग घायल हैं। राजधानी जकार्ता समेत आसपास के इलाकों में लोग दहशत में बाहर निकल आए। इमारतों को खाली करवा दिया गया है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 5.6 थी और इसका सेंटर जावा के सियांजुर में था। एक अधिकारी ने बताया कि एक ही अस्पताल में 20 लोगों की मौत हुई है। इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
कई इलाकों में भूस्खलन
सियांजुर के आसपास कई इलाकों में भूस्खलन की सूचना भी मिली है। एजेंसी ने कहा कि एक इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल, एक अस्पताल और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं सहित दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। इसने एक बयान में कहा कि हताहतों की संख्या और नुकसान के बारे में जानकारी अभी भी एकत्र की जा रही है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
आते रहते हैं भूकंप
इंडोनेशिया में अक्सर भूकंप आते रहता है, लेकिन जकार्ता में यह कम ही आता है। 270 मिलियन से अधिक लोगों का यह देश भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सूनामी से अक्सर प्रभावित होता है, क्योंकि यह प्रशांत बेसिन में ज्वालामुखियों और फॉल्ट लाइनों के “रिंग ऑफ फायर” पर स्थित है। फरवरी में, पश्चिम सुमात्रा प्रांत में 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी और 460 से अधिक घायल हो गए थे। जनवरी 2021 में, पश्चिम सुलावेसी प्रांत में 6.2 तीव्रता के भूकंप से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई और लगभग 6,500 लोग घायल हो गए थे।