Sudha Milk Price Hike: सुधा ब्रांड का पैकेटबंद दूध प्रति लीटर 2-3 रुपए महंगा हाे गया है। फुल क्रीम वाला सुधा गाेल्ड दूध 58 रुपए से बढ़कर 61 रुपए प्रति लीटर हाे गया है। वहीं, सुधा शक्ति की कीमत 52 रुपए से बढ़ कर 54 रुपए हाे गई। इसी तरह सुधा हेल्दी और गाय के दूध की कीमत धनबाद में 47 रुपए से बढ़कर 49 रुपए प्रति लीटर हाे गई है। नई दरें 11 अक्टूबर से लागू हाेंगी। गाैरतलब है कि पिछले डेढ़ साल में दूध की कीमताें में 6 से 9 रुपए प्रति लीटर की बढ़ाेतरी हाे चुकी है।
धनबाद में बाेकाराे सुधा डेयरी के मार्केटिंग मैनेजर रंग सिंह ने शनिवार काे कहा कि पैकेटाें पर नई दरें प्रिंट की जा रही हैं। हालांकि, कुछ दिनाें से पहले से प्रिंट किए हुए पैकेटाें में ही दूध मिल सकता है। बढ़ी हुई कीमतों पर रिटेलरों को वर्तमान मार्जिन से 10 पैसे प्रति लीटर अधिक दिया जाएगा। फ्री होम डिलेवरी स्कीम के तहत जिनके ई-कार्ड पहले से बने हुए हैं, उन्हें भी 11 अक्टूबर से संशोधित मूल्य पर दूध मिलेगा।
अन्य उत्पादाें के दाम अभी पूर्ववत, पर उन्हें भी बढ़ाने की चल रही है तैयारी.
सुधा दूध के दाम बढ़ने के बावजूद दही, पनीर, खाेया, पेड़ा, लस्सी समेत सुधा के अन्य उत्पादाें के दाम अभी पहले की तरह ही रहेंगे। हालांकि, डेयरी के अधिकारियाें का कहना है कि उनके दाम भी जल्द बढ़ सकते हैं।
शहरी इलाकों में ज्यादा आफत
ग्रामीण के मुकाबले शहरी इलाकों में दूध के भाव बढ़ने से घर के बजट पर काफी असर पड़ रहा है। धनबाद की निभा शर्मा के मुताबिक उनके घर रोज की दूध की खपत करीब 2 किलो है। इसके लिए वो रोज डेढ़ किलो शक्ति और आधा किलो गाय का दूध लेती हैं। ऐसे में रोजाना के हिसाब से आने वाले दिनों में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे ।