रांची : रामगढ़ उपचुनाव के लिए NDA ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. एनडीए ने सुनीता चौधरी रामगढ़ उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है. सुनीता आजसू के वरिष्ठ नेता और गिरिडीह सांसद चंद्रपकाश चौधरी की पत्नी हैं. सुनीता के नाम पर सहमति के बाद इसकी घोषणा आजसू कार्यालय में की गयी. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत और संसदीय बोर्ड के सदस्य डोमन सिंह मुंडा ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में सुनीता चौधरी के नाम की घोषणा की. वहीं यहां बता दें कि विधानसभा चुनाव 2019 में भी सुनीता चौधरी को आजसू पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था. लेकिन वे कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी से चुनाव हार गई थी. एक बार फिर से पार्टी ने चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को प्रत्याशी बनाया है.
ये उपचुनाव विधानसभा का सेमिफाइनल होगा : देव शरण भगत
वहीं इस दौरान डॉ देव शरण भगत ने कहा कि ये उपचुनाव अगले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल साबित होगा. इस चुनाव में जनता प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार से अपना हिसाब मांगेगी. कहा कि 5 लाख लोगों को रोजगार देने, 5 लाख लोगों को बेरोजगारी भत्ता देने, स्थानीय नियोजन नीति जैसे सभी मामलों पर सरकार को जवाब देना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह सरकार कानून और संविधान को नहीं मानती है. अपने ही विभाग की सलाह को नहीं मानती है. अपनी मनमर्जी से नीतियां बनाती है, जो कानून के दायरे में आ जाता है और उसे रद्द कर दिया जाता है.
इससे आगे उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति को लेकर भी यही हुआ और इसके पहले नियोजन नीति का भी हाल यही हुआ. कुल मिलाकर यह सरकार नीति नियम से नहीं चल रही है. हेमंत सरकार राज्य के लोगों को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सुनीता चौधरी 4 फरवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. जिसमें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सहित BJP के कई नेता मौजूद रहेंगे.