सार
सेल्फी लेने के चक्कर में अक्सर दुर्घटनाओं की खबरें आती रहती हैं लेकिन इससे भी लोग सचेत नहीं होते। नालंदा में ऐसा ही हुआ है। यहां बेपटरी हुई मालगाड़ी पर सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवा झुलस गए।
दानापुर रेलमंडल के फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर बुधवार को इस्लामपुर की ओर से आ रही कोयला लदी मालगाड़ी की 12 बोगी एकंगरसराय स्टेशन के आगे बेपटरी हो गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन पलटी हुई बोगी पर चढ़कर सेल्फी लेने के क्रम में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को चिंताजनक स्थिति में एकंगरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पटना रेफर कर दिया गया है।
कोयला लदी मालगाड़ी हो गई थी बेपटरी
लगभग 4.45 बजे इस्लामपुर से कोयला लदी मालगाड़ी पटना जा रही थी। एकंगरसराय स्टेशन से आगे एकाएक 12 बोगियां पलट गईं। दुर्घटना की खबर फैलते ही मौके पर सैकड़ों लोग जुट गए और बोगी पर चढ़कर सेल्फी लेने लगे। इसी क्रम में ऊपर से प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आने से 18 वर्षीय सूरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवम कुमार बुरी तरह झुलस गया। सूरज एकंगरसराय थाने के कोशियावां बाजार के राजेन्द्र साव का पुत्र था। वहीं शिवम गड़ेरिया बिगहा के मनोज उर्फ नीलू यादव का पुत्र है। सूचना पर हिलसा के एसडीओ सुधीर प्रसाद एवं डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद, थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, बीडीओ गीता कुमारी, सीओ नेहा कुमारी समेत रेलवे के कई अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंचे।
हादसे के बाद भी कुछ बॉगी लेकर बढ़ रही थी इंजन
घटना के बाद मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने देखा की बॉगी में कोयला लोड है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों मे बताया कि मालगाड़ी बाढ़ की तरफ़ जा रही थी। इसी दौरान अचानक तेज़ आवाज़ आई जब लोगों ने देखा तो ट्रेन की बॉगी पटरी से उतरी हुई थी। ट्रेन की बॉगी पलटने के बाद भी कुछ बॉगी लेकर इंजन आगे बढ़ता ही जा रहा था। फिर थोड़ी दूर जाने के बाद ड्राइवर को हादसे का आभास हुआ तब उसने ब्रेक लगाई।