वंदे भारत ट्रेन ट्रेन के निर्माण में अब टाटा स्टील भी होगी शामिल !

Tata Steel will also be involved in the construction of Vande Bharat train train!

नई दिल्ली : वंदे भारत ट्रेन से अब टाटा ग्रुप (TATA Group) भी जुड़ने वाला है। दरअसल, वंदे भारत ट्रेन की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए टाटा स्टील भी इसका निर्माण करेगी। कंपनी ने अगले एक वर्ष में इसकी 22 ट्रेनों के निर्माण का फैसला किया है। टाटा स्टील और भारतीय रेलवे के बीच इसे लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर भी हो गया है।

अगले 2 साल में 200 वंदे भारत ट्रेन बनाने का लक्ष्य !

रेल मंत्रालय ने अगले दो वर्ष में 200 नई वन्दे भारत ट्रेन तैयार करने का लक्ष्य रखा है। जबकि, साल 2024 की पहली तिमाही तक वंदे भारत ट्रेन के पहले स्लीपर संस्करण को शुरू करने का लक्ष्य बना रहा है। ऐसे में ट्रेन के निर्माण कार्य को गति देने के लिए भारतीय रेलवे और टाटा स्टील के बीच कई योजनाओं पर करार हुआ है। वंदे भारत एक्सप्रेस में फर्स्ट क्लास एसी से लेकर थ्री टीयर कोच में लगने वाली सीटें अब टाटा स्टील कंपनी की ओर से तैयार किया जाएगा। रेलवे की ओर से एलएचबी प्लेटफार्म पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कोच बनाने का ठेका भी टाटा स्टील को ही दिया गया है। इसके तहत पैनल, विंडो और रेलवे के स्ट्रक्चर तैयार किए जा रहे हैं।

145 करोड़ रुपये का है टेंडर…

योजना के तहत करीब 145 करोड़ रुपए का टेंडर फिलहाल भारतीय रेलवे ने वंदे भारत के रैकों के पार्ट्स के निर्माण के लिए टाटा स्टील को दिया है। यह काम 12 महीने में पूरा किया जाना है। इस कंपनी को वंदे भारत एक्सप्रेस की 22 ट्रेनों के लिए सीटें इच्छुक कराने का भी ऑडर मिला है। टाटा स्टील के कंपोजिट डिवीजन ने वंदे भारत एक्सप्रेस की सीटिंग सिस्टम के लिए 145 करोड़ रुपये का बल्क ऑर्डर प्राप्त करने के बाद इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया, जिसमें प्रत्येक ट्रेन सेट में 16 कोचों के साथ 22 ट्रेन सेटों के लिए पूर्ण सीटिंग सिस्टम की आपूर्ति शामिल है।

इस संबंध में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्नोलॉजी एंड न्यू मैटेरियल्स बिजनेस) देबाशीष भट्टाचार्य ने कहा, इस ट्रेन की सीटें विशेष रूप से डिजाइन की गई हैं, जो 180 डिग्री तक घूम सकती हैं और इनमें विमान जैसी यात्री सुविधाएं हैं। यह भारत में पहली तरह की यात्री सुविधाएं हैं। जिसे अगले 12 महीनों में निष्पादित कर दिया जाएगा।

रेलवे में हिस्सेदारी बढ़ा रही है टाटा स्टील

मिली जानकारी के मुताबिक टाटा स्टील लगातार रेलवे में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने में लगी है। रेलवे से अनुकूलन के लिए अधिकारियों की भी पोस्टिंग की गयी है। टाटा स्टील को मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर में भी काम मिला है। टाटा स्टील ने रेलवे से कारोबारी समन्वय बनाने के लिए टाटा मोटर्स के डिप्टी जीएम अराधना लाहिरी को टाटा स्टील में न्यू मैटेरियल बिजनेस के रूप में प्रतिनियुक्त किया है। वे रेलवे बिजनेस प्रोजेक्ट के एग्जीक्यूशन का काम देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News