सार
समस्तीपुर में एक अजीबो-गरीब मामले के पर्दाफाश। छात्रा के साथ दुष्कर्म करता रहा शिक्षक और मोबाइल में कैद करते रहे छात्र। कोचिंंग की छात्रा का वीडियो वायरल। डीएसपी ने कहा वायरल वीडियो की पड़ताल कर रही पुलिस होगी कार्रवाई।
Bihar News : समस्तीपुर जिले में एक कोचिंग टीचर की शर्मनाक हरकत सामने आई है। क्लास खत्म होने के बाद वह एक छात्रा को रोककर फिजिकल रिलेशन बनाता है। कुछ स्टूडेंट्स छिपकर मोबाइल से दोनों का वीडियो बना लेते हैं। ऐसे 12 छोटे-छोटे वीडियो क्षेत्र में वायरल हो रहे हैं। छात्रा नाबालिग है।
मामला जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में संचालित एक कोचिंग संस्थान का है। वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ गया है। लोगों ने पुलिस से जांच की मांग की गई है। इस मामले एसपी हृदयकांत ने बताया कि डीएसपी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद कार्रवाई होगी।
यह है वीडियो में
टीचर क्लास की छुट्टी कर देता है। सभी स्टूडेंट्स बाहर चले जाते हैं। सिर्फ वह छात्रा को रुकने का इशारा करता है। जैसे ही सभी चले जाते हैं। वह छात्रा से गंदी हरकत करना शुरू कर देता है। फिजिकल रिलेशन बनाने लगता है। बताया जाता है कि वीडियो वहां पढ़ने वाले ही कुछ स्टूडेंट्स ने बनाया है। उन्हें पहले से ही दोनों के संबंधों को पता था। ऐसे 12 वीडियो बनाए गए हैं, जो सोशल मीडिया पर भी चल रहे हैं।
कोचिंंग बंद गायब हुआ शिक्षक
जब वीडियो क्लिप वायरल हुआ तो शिक्षक अपनी कोचिंग बंद कर फरार बताया गया है। हालांकि दैनिक जागरण इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी ने दुष्कर्म की घटना पर अनभिज्ञता जाहिर की है। इधर, वायरल वीडियो को लेकर लोगों के जुबां पर तरह-तरह की चर्चा है। लोग नाबालिक छात्रा और कोचिंग शिक्षक को चिह्नित करने और दंडात्मक कार्रवाई की बातें कर रहे हैं। वहीं डीएसपी सहियार अख्तर ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। सत्य पाए जाने पर कार्रवाई होगी।