सार
Terrorist Killed Bank Manager: जम्मू-कश्मीर में एक हिंदी टीचर की गोली मारकर हत्या करने के कुछ दिन बाद ही आतंकियों ने एक हिंदू बैंक मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है।
HIGHLIGHTS
सुरक्षा की मांग कर रहे कश्मीरी पंडित
इस हत्याकांड के बाद जम्मू संभाग में शुरू हो गए प्रदर्शन
मंगलवार को ही टीचर रजनी बाला को गोली मार दी थी
Terrorist Killed Bank Manager: जम्मू-कश्मीर में एक हिंदी टीचर की गोली मारकर हत्या करने के कुछ दिन बाद ही आतंकियों ने एक हिंदू बैंक मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैनेजर बुरी तरह जख्मी हो गए थे। अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। खबरों के मुताबिक बैंक मैनेजर राजस्थान के रहने वाले हैं और चार दिन पहले ही बैंक में ज्वाइन किया था।
सुरक्षा की मांग कर रहे कश्मीरी पंडित
जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आतंकवादियों ने अब बैंक में घुसकर मैनेजर को गोली मारने का दुस्साहस किया है। कुलगाम में बैंक में घुसकर राजस्थान के रहने वाले मैनेजर विजय कुमार को गोली मारी गई है। मंगलवार को ही आतंकवादियों ने कुलगाम में ही एक सरकारी स्कूल की टीचर रजनी बाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले बडगाम में तहसील परिसर में घुसकर कर्मचारी राहुल भट की हत्या कर दी थी। उसके बाद से ही कश्मीरी पंडितों का आंदोलन चल रहा है और वे खुद की सुरक्षा तय किए जाने की मांग कर रहे हैं।
5 माह में टारगेट किलिंग के 17 मामले
बैंक मैनेजर की इस तरह से हत्या होने के बाद कश्मीर घाटी में स्थानीय हिंदू अल्पसंख्यकों और प्रवासी लोगों में डर बढ़ गया है। इस साल की शुरुआत से ही लगातार टारगेट किलिंग के मामले सामने आ रहे हैं। बीते 5 महीनों में यह 17वां मामला है, जब इस तरह से किसी आम नागरिक या कर्मचारी की हत्या की गई है। बुधवार को ही जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने हिंदुओं एवं सिखों को सुरक्षित ठिकानों पर पोस्टिंग देने की बात कही थी, लेकिन अब इस मामले ने चिंताओं को और बढ़ा दिया है। दरअसल बैंक के अंदर घुसकर इस तरह की हत्या किए जाने से यह सवाल उठने लगा है कि आखिर प्रवासी और अल्पसंख्यक कहां सुरक्षित हैं।
इस हत्याकांड के बाद जम्मू संभाग में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं और लोगों का कहना है कि सरकार को कुछ उपाय करना होगा। यही नहीं उन्होंने कहा कि सरकार सुरक्षित पोस्टिंग की बात कर रही है, लेकिन कश्मीर में कोई भी स्थान हम लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है।
दो महीने पहले ही हुई थी बैंक मैनेजर विजय कुमार की शादी-
बैंक मैनेजर विजय कुमार की उम्र 20 वर्ष के आस-पास की बताई जा रही है। विजय की शादी दो महीने पहले ही हुई थी। कुछ दिन पहले ही विजय कश्मीर पहुंचे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि विजय का व्यवहार बहुत अच्छा था। वह बैंक में रोज स्थानीय लोगों की मदद करता था। लेकिन इस्लामिक आतंकियों को विजय कुमार का लोगों का मदद करना रास नहीं आया।
घाटी से तबादले की मांग को ले सड़कों पर सरकारी कर्मचारी-
घाटी में सरकारी कर्मचारियों पर हो रहे आतंकी हमले से लोगों में खौफ का माहौल है। घाटी में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी अपने तबादले की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने घाटी में हिंदूओं पर हो रहे आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया है।
घाटी में नहीं रुक रहीं हत्याएं
31 मई- कुलगाम के गोपालपोरा में आतंकियों ने हिंदू टीचर की गोली मारकर हत्या की.
25 मई 2022- कश्मीरी टीवी आर्टिस्ट अमीरा भट्ट की गोली मारकर हत्या.
24 मई 2022- आतंकियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में 7 साल की बच्ची जख्मी हुई.
17 मई 2022- बारामूला में आतंकियों ने वाइन शॉप पर ग्रेनेड फेंका. इस हमले में रंजीत सिंह की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए थे.
12 मई 2022- कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की बडगाम में गोली मारकर हत्या. आतंकियों ने उनके ऑफिस में घुसकर फायरिंग की.
12 मई 2022- पुलवामा में पुलिसकर्मी रियाज अहमद ठाकोर की गोली मारकर हत्या.
9 मई 2022- शोपियां में आतंकियों की फायरिंग में एक नागरिक की मौत. एक जवान समेत दो घायल हुए थे.
2 मार्च 2022- आतंकियों ने कुलगाम के संदू में पंचायत के सदस्य की गोली मारकर हत्या की.