Father Killed Daughter: बेंगलुरु से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कर्ज में डूबे एक व्यक्ति ने खाने के लिए भी पैसे न होने के कारण अपनी ढाई साल की बेटी की जान ले ली. बेटी की हत्या के आरोपी पिता ने खुद की भी जान लेने की कोशिश की थी, लेकिन वह बच गया. पुलिस के अनुसार, 45 वर्षीय राहुल परमार ने बताया कि वह कार से अपनी ढाई साल की बेटी के साथ घर से निकला था.
आरोपी ने हत्या करने से पहले बेटी के लिए कुछ बिस्कुट और चॉकलेट खरीदे. वह पीछे की सीट पर कुछ देर उसके साथ खेला भी था. आरोपी पर काफी कर्ज है. उसने बताया कि कर्ज लेने वालों के प्रताड़ित किए जाने के विचारों ने उसे घर लौटने से रोक दिया और उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की. इससे पहले उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी.
कर्ज से था परेशान
राहुल ने पुलिस को बताया कि वह सुबह से ही अपने मन में आत्महत्या के विचारों के साथ बेंगलुरु और कोलार घूम रहा था. वह खुद को खत्म करना चाहता था, लेकिन अपनी बेटी की मौजूदगी के कारण कोई ठोस फैसला नहीं ले सका. उसने कहा कि मैं सुबह घर से निकला था, खुद को और अपनी बेटी को मारने की योजना बना रहा था, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, मैं परेशान हो गया. कई बार मैंने घर वापस जाने के बारे में सोचा, लेकिन उधार लेने वालों के उत्पीड़न और पुलिस में दर्ज एक मामले के विचारों ने मुझे रोक दिया.