सार
असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को दावा किया कि कांग्रेस अब निहायत कमजोर हो गयी है और उससे कुछ नहीं होने वाला, साथ ही देश से कांग्रेस का खात्मा होने पर नरेंद्र मोदी भी चुनाव हार जाएंगे।
Highlights
एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला बोला है।
उन्होंने कांग्रेस के कमजोर होने पर सवाल उठाया है।
ओवैसी ने ‘अग्निपथ योजना’ पर भाजपा को घेरा है।
Ranchi :ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को दावा किया कि कांग्रेस अब निहायत कमजोर हो गई है और उससे कुछ नहीं होने वाला, साथ ही देश से कांग्रेस का खात्मा होने पर नरेंद्र मोदी भी चुनाव हार जाएंगे.
कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी को दिला रही है जीत
रांची में मांडर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा से निष्कासित निर्दलीय प्रत्याशी देव कुमार धान के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आये आवैसी ने यहां मांडर के चान्हो ब्लॉक में अपनी चुनावी सभा में दो टूक कहा, ‘अगर कोई भाजपा को, नरेंद्र मोदी को जीत दिला रहा है तो उसका नाम कांग्रेस पार्टी है. ये कमजोर हो चुके हैं, इतने कमजोर हो चुके हैं कि इनके नेता को दिल्ली में ईडी (प्रवर्तन निदेशलय) पूछताछ के लिए बुलाती है तो सौ लोगों को दिल्ली में जमा नहीं कर पाते हैं.’
उन्होंने दावा किया, ‘जिस दिन कांग्रेस पार्टी भारत से खत्म होगी उस दिन नरेंद्र मोदी चुनाव हार जाएंगे.’ ओवैसी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सभी पर निशाना साधा.
ओवैसी जिन्दाबाद के साथ पाकिस्तान जिन्दाबाद की भी लगे नारे
आपको बता दें कि भाजपा से निष्कासित मांडर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार देव कुमार धान के चुनाव प्रचार के लिए आज दोपहर रांची पहुंचे एआइएमआइएम नेता असदुद्दीन ओवैसी का स्वागत करने के लिए एकत्रित हुए उनके समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं ने बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर जहां ओवैसी जिंदाबाद के नारे लगाये वहीं उनमें से अनेक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के भी नारे लगाये।
मामले की जानकारी होने पर जिला प्रशासन ने स्थानीय पुलिस से इसकी रिपोर्ट तलब की है। रांची के अनुमंडलीय अधिकारी दीपक दूबे ने मीडिया में आयी इन खबरों पर स्थानीय पुलिस से जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा है। इधर बीच देवकुमार धान ने दावा किया है कि असद्दुदीन ओवैसी के मांडर में पैर रखते ही यहां का चुनावी समीकरण बदल जाएगा और उनकी जीत पक्की हो जाएगी।