सार
#BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड के बीच आमिर खान का यूं अमिताभ बच्चन के शो में अपनी मूवी को प्रमोट करना लोगों को पसंद नहीं आया है. सोशल मीडिया पर आमिर खान ही नहीं, शो कौन बनेगा करोड़पति को भी ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने आमिर को भारत का दुश्मन कह डाला.
#BoycottLaalSinghChaddha : कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन का आगाज हो चुका है। इस साल भी अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर आपसे सवाल पूछने के लिए हाजिर हैं। केबीसी का पहला एपिसोड ‘आजादी दिवस’ स्पेशल था और इसे भारत के नायकों को समर्पित किया गया। हॉट सीट पर विराजमान होने वालों मेहमानों में बॉक्सिंग चैंपियन एमसी मैरी कॉम, प्रसिद्ध फुटबॉलर सुनील छेत्री, कारगिल के दिग्गज मेजर डीपी सिंह और वीरता पुरस्कार पाने वाली भारत की पहली महिला अधिकारी कर्नल मिताली मधुमिता थीं। इस लिस्ट में आमिर खान का भी नाम शामिल है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट इस क्विज शो में अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। पर सोशल मीडिया पर इसे लेकर अब हंगामा मच गया है।
लाल सिंह चड्ढा का जब से ट्रेलर लॉन्च हुआ है तब से ही सोशल मीडिया पर फिल्म का विरोध चल रहा है। पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर आमिर खान के ‘असहिष्णुता’ वाले कमेंट को लेकर लोग उनकी फिल्म ना देखने की मांग कर रहे हैं। अब आमिर को केबीसी 14 में देखर लोग भड़क गए। इसके साथ ही उन्होंने केबीसी के बॉयकॉट का ट्रेंड भी शुरू कर दिया। ट्वीट पर एक के बाद एक पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें बताया जा रहा है कि केबीसी एक स्क्रिप्टेड और फेक शो है।
तीन साल बाद आमिर की सिल्वर स्क्रीन पर वापसी
अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी फिल्म टॉम हैंक्स स्टारर हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म में आमिर के कैरेक्टर को चाइल्डहुड से लेकर ओल्ड एज तक दिखाया गया है। चैतन्य आर्मी में आमिर के दोस्त के रूप में नजर आएंगे। जबकि करीना ने आमिर के बचपन के प्यार का रोल प्ले किया है। मोना सिंह आमिर की ऑनस्क्रीन मां के रोल में दिखेंगी। ‘लाल सिंह चड्ढा’ से आमिर तीन साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने जा रहे हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।