परीक्षार्थियाें ने हटिया-पटना ट्रेन पर किया कब्जा, 300 से अधिक यात्रियों की ट्रेन छूटी, हंगामा !

RANCHI STATION ME HUNGAMA

Railway News : रेलवे की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियाें ने गुरुवार को रांची रेलवे स्टेशन पर हटिया से पटना जा रही हटिया-पटना इस्लामपुर ट्रेन में कब्जा कर लिया। इस कारण करीब 300 से अधिक यात्रियाें की ट्रेन छूट गई। वहीं स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवानाें ने वैध यात्रा करने वाले यात्रियाें की मदद करने के बजाय उसे ट्रेन में चढ़ने से राेक दिया गया। यात्रियों ने आरोप लगाया कि आरपीएफ और जीआरपी के साथ स्टेशन मास्टर ने भी इस मामले में कोई मदद न कर चुप्पी साधे रखी।

यात्रियाें ने स्टेशन मास्टर के चैंबर जाकर आग्रह किया कि ट्रेन रोकी जाए और आरक्षित बाेगियाें में चढ़े अनारक्षित यात्रियों काे उतारा जाए, लेकिन काेई सुनने काे तैयार नहीं हुआ। इसके बाद स्टेशन मास्टर के चैंबर में यात्रियों ने जाकर जमकर हंगामा किया। यात्रियों के उग्र तेवर देखकर स्टेशन मास्टर अपना चैंबर छाेड़ कर भाग गए। इधर, इस मामले में डीआरएम ने कहा कि जानकारी मिली है। पता करता हूं कि क्यों ऐसा हुआ।

RRB की परीक्षा रेलवे काे पता था, फिर भी अतिरिक्त बाेगी नहीं लगाई
रेलवे काे पता था कि रांची में आरआरबी की परीक्षा चल रही है। फिर भी ट्रेनाें में अतिरिक्त बाेगियां नहीं लगाई गई हैं। इसी वजह से रांची से पटना जा रही ट्रेन में अव्यवस्था का आलम है। वहीं परीक्षा काे लेकर कई रेलवे जाेन में रेलवे की ओर से अतिरिक्त ट्रेन चलाई ग गइ है।

बड़ा सवाल
*आरआरबी की ओर से रेलवे काे परीक्षा हाेने की जानकारी दी गई थी क्या?
*ट्रेनाें में अतिरिक्त काेच लगाने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने निर्देश दिया था क्या?
*आखिर इतनी बड़ी लापरवाही का काैन है जिम्मेवार?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News