हैदराबाद : तेलंगाना के मनचेरियल जिले में एक बड़ी दर्दनाक हादसा हो गया. वहीं बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात एक घर में अचानक आग लग गयी. गहरी नींद होने की वजह से घरवालों को कुछ पता नहीं चला कि घर में आग लग गई है. जिसके कारण दो बच्चों सहित छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी.
मरने वाले सभी एक ही परिवार के थे और इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. इन सबकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई. यह आग इतनी भीषण थी कि घर मलबे में तब्दील हो गया है.
पुलिस कर रही जांच
वहीं बताया जा रहा है आग लगने की घटना शुक्रवार रात 12 से 12:30 बजे के बीच की है. पड़ोसियों ने जब शिवय्या के घर से आग की तेज लपटें देखीं, तब गांव वालों को इसकी जानकारी दी गयी. बाद में पुलिस को भी घटना के बारे में जान कारी दी गयी. लेकिन जबतक बचाव कार्य शुरू की गई. लेकिन तभी घर के 6 लोग जिंदा जल चूके थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है. इसकी जांच पुलिस कर रही है.