रांची में जगन्नाथपुर मंदिर के गर्भगृह का फर्श हो रहा गर्म, लोगों ने बताया चमत्कार

ranchi jaggarnathpur mandir news

सार
रांची में जगन्नाथपुर मंदिर के गर्भगृह का फर्श अचानक से गर्म होने लगा है (Floor Of Jagannathpur Temple Is Heating Up). मंदिर के फर्श के गर्म होने को कुछ लोग चमत्कार मान रहे हैं. हालांकि विशेषज्ञों का इसके बारे में कुछ और ही कहना है.

Jharkhand News : रांची में स्थित 331 साल पुराने ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर का फर्श अचानक गर्म होने लगा है. फर्श के इस तरह से गर्म पर होने पर कुछ लोग इस चमत्कार मान रहे हैं. तो वहीं मंदिर परिसर से जुड़े लोग इस बात को लेकर अचंभित है. मामले की जानकारी होने पर खान विभाग ने परिसर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. मंदिर के पुजारी ने बताया, “फर्श इतना गर्म हो जा रहा है कि वहां घी रखने पर वह पिघल जाता है. गर्भ गृह में उत्तर छोड़ का फर्श पिछले कुछ दिनों से गर्म हो रहा है, वहां के पुजारी और श्रद्धालुओं बड़ी आशंका का खतरा जता रहे हैं.

मंदिर के पुजारी के अनुसार विजयदशमी के बाद से मंदिर के फर्श में तपन महसूस की जा रही है. वहीं खान विभाग के डायरेक्टर विजय ओझा ने कहा कि जमीन के अंदर कई रेडियोएक्टिव मैटेरियल होते हैं जिस कारण रेडिएशन होता है और खास स्थान गर्म होने लगता है.

जिस कारण वहां के जमीन गर्म होनी लगती है. हालांकि जल्दी जगन्नाथपुर मंदिर में जियोलॉजिस्ट की टीम भेजकर इसकी जांच कराई जाएगी. आखिर मंदिर के गर्भ गृह का फर्स क्यों गर्म हो रहा है …?

साल 2000 में नए सिरे से बनाया गया था मंदिर
जगन्नाथपुर मंदिर के मुख्य पुरोहित रामेश्वर पानी ने बताया कि वर्ष 2,000 में भगवान जगन्नाथ के गर्भ गृह का निर्माण नए सिरे से किया गया था. फर्श पर ग्रेनाइट लगाया गया है, लेकिन विजयादशमी के एक-दो दिन बाद से अचानक वर्ष लगातार गर्म होता जा रहा है.

उन्होंने इसकी जानकारी होने पर अन्य पुजारियों को और मंदिर नया समिति के सदस्यों को भी इसकी जानकारी दी. मंदिर न्यास समिति के सदस्यों और अन्य पुजारियों ने भी गर्भगृह के फर्श के गर्म होने की घटना को महसूस किया.

टीम भेज कर जांच करायेंगे
खान विभाग के निदेशक भूतत्व विजय ओझा ने कहा कि जमीन के अंदर कई रेडियो एक्टिव मैटेरियल होते हैं. जिस कारण रेडिएशन होता है और वह खास स्थान गर्म होने लगता है. रांची में लाइम स्टोन के कई पैच हैं. लाइम स्टोन से भी कहीं-कहीं धरती गर्म होती है. अभी सूचना मिली है, तो जगन्नाथपुर मंदिर में जियोलॉजिस्ट की टीम भेज कर जांच करायेंगे.

1691 में हुआ था मंदिर का निर्माण
झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर का निर्माण सन् 1691 ई में नागवंशी राजा ठाकुर एनी नाथ शाहदेव ने किया था. यह उत्कल पुरी के जगन्नाथ मंदिर के तर्ज पर बनाया गया है. इस मंदिर का निर्माण एक छोटी पहाड़ी पर किया गया है. जिसकी ऊंचाई लगभग 85-90 मीटर है. निर्माण काल से लेकर आज तक मंदिर की संरचना में कई बदलाव किये गये हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News