सार
मघ्य प्रदेश के सीधी से एक ऐसा ही हैरान वाला मामला सामने आया है। जहां एक लड़की ने अपनी जीभ काटकर देवी मां के चरणों में चढ़ा दी। हैरानी तो जब हो गई तब मंदिर में मौजूद लोगों ने युवती को अस्पताल ना पहुंचाकर उसकी बेसुध हालत में पूजा-अर्चना करने लगे।
मध्य प्रदेश के सीधी जिले से अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है, जहां युवती ने जीभ काटकर देवी मां को समर्पित कर दी. मामला अमिलिया थानाक्षेत्र के बड़ागांव गांव का है. जैसे ही लोगों के इसकी जानकारी मिली, सभी मंदिर पहुंचे. युवती बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी. लेकिन किसी ने भी उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया. बल्कि वहां पूजा अर्चना का दौर जारी रहा.
सूचना मिलते ही पुलिस भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के साथ मंदिर पहुंची. युवती का चेकअप किया गया. उसे अस्पताल ले जाने की बात की गई तो मंदिर में मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया. उनका कहना था कि जब तक युवती की जीभ वापस नहीं आ जाती, मंदिर में पूजा-अर्चना जारी रहेगी.
लेकिन पुलिस और परिजनों की मदद से युवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि युवती की हालत खतरे से बाहर है.
जरूरी काम से बाहर गए थे पिता
पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार सुबह 11 बजे की है. युवती के घर वालों को इसकी भनक नहीं थी कि युवती ऐसा कुछ करने जा रही है. युवती के पिता लालमणि पटेल ने बताया कि वह घर पर नहीं थे, कहीं जरूरी काम से बाहर गए हुए थे. किसी ने उनको फोन पर इस बारे में सूचना दी. जब वे मंदिर पहुंचे तो देखा कि बेटी बेहोशी की हालत में मंदिर में पड़ी हुई है. जबकि उसकी जीभ भी वहीं पड़ी हुई थी.
जीभ काटकर माता के चरणों में फेंकी
सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बड़ागांव सोनेलाल कोल ने बताया कि यह युवती की आस्था है और उसी आस्था के प्रति उसने अपनी जीभ काटकर खिड़की के बाहर से माता जी के चरणों में फेंक दी. हमें जैसे ही जानकारी मिली हम मंदिर परिसर में पहुंचे और युवती का स्वास्थ्य हाल जाना.
पिता ने कही ये बात
पिता लालमणि पटेल ने कहा कि गांव वालों ने मुझे इस घटना की जानकारी नहीं थी। सभी ग्रामीणों ने पूजा-पाठ करना शुरू कर दिया है। मां देवी की जब कृपा होगी, जब मेरी बेटी स्वस्थ हो जाएगी। बहरहाल, देवी मंदिर में पूजा-पाठ और मन्नतों का दौर चल रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि गांव वालों की आस्था क्या कुछ रंग लाती है। युवती अभी भी हालत गंभीर है और देवी मां के सामने प्रांगण में लेटी हुई है. डॉक्टर का कहना है कि इस तरह की हरकतें जानलेवा हो सकती है।