धनबाद : मीडिया के मुताबिक, भूली थाना क्षेत्र की एक 20 वर्षीय युवती का पिछले चार वर्षों से राजगंज के उत्तम पटेल नाम के युवक के साथ प्रेम-प्रसंग था. इस दौरान युवक ने युवती से शादी का वायदा भी किया था. लेकिन अब वह शादी से इंकार कर रहा है. शादी से इनकार के बाद युवती 17 जनवरी की सुबह अपनी दादी व मामी के साथ उत्तम के घर आई. लकिन उसके पूरे परिवार के लोगों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. इस दौरान युवती के पिता भी मंगलवार को आए, उन्होंने युवक के घरवालों से बात करने का कोशिश किया लेकिन किसी ने बात नहीं की. उसके बाद युवती अपने प्रेमी के घर के दरवाजे पर अकेले अनशन पर बैठ गई और तब से बैठी हुई है. लेकिन प्रेमी घर से फरार बताया जा रहा है. युवती भी जिद्द में है कि वो अपने प्रेमी से मिलकर ही जाएगी.
मौके पर पहुंचे मुखिया..
वहीं सूचना पाकर स्थानीय मुखिया मनोज महतो मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बात की, लेकिन हल नहीं निकला. युवती मंगलवार सुबह 8 बजे से बुधवार दोपहर तक भूखी प्यासी रही. दोपहर बाद मुखिया ने काफी समझा बुझाकर उसे रोटी खिलायी, ठिठुरते ठंड के बीच अकले घर के बाहर दरवाजे पर वह बैठी है. बगलगीर महिला को तरस आयी तो उसने अपनी चादर उसे दे दी. रात को मुखिया ग्रामीणों के साथ पहुंचे व अलाव जलाया. मुखिया ने कहा कि सूचना राजगंज पुलिस को दी गयी है. लेकिन अभी तक न तो प्रेमी का अता पता है और न ही प्रेमिका घर के आगे हटने को तैयार है.