The Legend of Maula Jatt Vs Bollywood Films : दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ और अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला देखने को मिला. हालांकि ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं.
विदेशों में भी इन फिल्मों का जादू नहीं चल पा रहा है. वहीं दूसरी तरफ फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म ‘The legend of Maula Jatt विदेशों में कमाल का बिजनेस कर रही है.
विदेशी बॉक्स ऑफिस पर फवाद खान की फिल्म का बजा डंका
‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ पाकिस्तानी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है. दो हफ्ते पहले ही रिलीज हुई ये फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्म बन चुकी है. फवाद के साथ फिल्म में महिरा खान लीड रोल में नजर आ रही हैं. वहीं हमजा अली अब्बासी और हुमैमा मलिक भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ आगे निकली द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट
पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ ने अपनी रिलीज के 13वें दिन UK में 56 स्क्रीनों से करीबन 38.5 लाख रुपये की मोटी कमाई की, जबकि उसी दिन अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘थैंक गॉड’ ने 83 स्क्रीन से 16 लाख रुपये की ही कमाई की. अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ ने 95 स्क्रीन से मात्र 13.6 लाख रुपये का कलेक्शन किया है.
The legend of Maula Jatt, 13 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. ये फिल्म 1979 में रिलीज हुई पाकिस्तानी फिल्म ‘मौला जट्ट’ की रीमेक है. अम्मारा हिकमत और डॉ. असद जमील खान ने ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को प्रोड्यूस किया है. वहीं बिलाल लशारी ने फिल्म का निर्देशन किया है.