रांची : ओरमांझी में बनने वाला फ्लाईओवर का नक्शा बदला जाएगा. अब यह फ्लाई ओवर दीवार पर नहीं, बल्कि पिलर पर बनाया जाएगा. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है. इस मुद्दे को लेकर झारखंड के बीजेपी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. सांसदों ने कहा कि ओरमांझी में दीवार पर फ्लाईओवर बनने से वहां के दुकानदारों और स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी होगी. इसलिए इसकी डिजाइन चेंज किया जाए. सांसदों के आग्रह पर संज्ञान लेते हुए नितिन गडकरी ने अधिकारियों को तुरंत फ्लाईओवर की डिजाइन बदलने और उसे पिलर पर बनाने का निर्देश जारी किया.
रांची-सिल्ली-मुरी पथ को नेशनल हाइवे के रूप में अपग्रेड करने का आग्रह
वहीं मुलाकात के दौरान संजय सेठ ने केंद्रीय मंत्री से रातू रोड में बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर में सोहराई पेंटिंग बनवाने का भी आग्रह किया. नितिन गडकरी ने इस मुद्दे पर भी काम करने की बात कही. वहीं सांसदों ने रांची-सिल्ली-मुरी पथ को भी नेशनल हाइवे के रूप में अपग्रेड करने का आग्रह मंत्री से किया, जिस पर उन्होंने सकारात्मक पहल करने की बात कही. उन्होंने जल्द झारखंड आकर एनएच से जुड़ी परियोजनाओं की अनुसंधान करने की भी बात कही. प्रतिनिधिमंडल में रांची के सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, धनबाद के सांसद पीएन सिंह, गिरिडीह के चंद्रप्रकाश चौधरी, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, दुमका के सांसद सुनील सोरेन के अलावा रांची के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी मौजूद थे.