सार
सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला मात्र कुछ सेकेंडों के अंतराम में अपने बच्चे को जहरीले कोबरा सांप से बचा लेती है। महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Viral Video : कोबरा (King Cobra) भारत में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांपों में से एक है. अब अगर कोबरा आपके पास आ जाए तो आपकी हवाइयां उड़ना तय है. ये जानकारी हमने आपको इसलिए दी क्योंकि कोबरा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा घर से निकलता. वो ये नहीं देख पाता कि उसके पैर के नीचे सांप है. जैसे ही सांप बच्चे को काटने वाला होता है, तभी उसकी मां बच्चे को दूर खींच लेती है.
वायरल वीडियो कर्नाटक के मांडया जिले का बताया जा रहा है. दरअसल, मां-बेटे दोनों अपने घर से बाहर निकल रहे थे कि तभी बाहर बनीं सीढ़ी के नीचे कोबरा सांप रेंग रहा था. बच्चा घर से बाहर सीढ़ी के नीचे रेंग रहे सांप को नहीं देख पाया, और सांप पर पैर रखने ही वाला होता है. माइक्रो सेकेंड का अंतर भी नहीं होता और वो सांप पीछे हट जाता है. उसके बाद कोबरा अपना फन उठा लेता है. काटने को तैयार ही था, तभी बच्चे की मां की नजर उस पर पड़ती है. मां बच्चे को पकड़कर सांप की पहुंच से दूर खींच लेती है. इसके बाद सांप वहां से जाता नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट्स पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर भी यह वीडियो शेयर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो कर्नाटक के मान्डया का बताया जा रहा है। यूट्यूब पर इसे एनिमल रेस्क्यू इंडिया नाम के चैनल ने पोस्ट किया है। फिलहाल इस वीडियो को लोग तेजी से देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं। वीडियो में ढेर सारे लोगों ने कमेंट भी किया है। जिसमें एक बच्चे के लिए मां की ओर से बरती गई सावधानी की भी सराहना हो रही है।