सार
मध्यप्रदेश के शाजापुर में एक कथावाचक महाराज को कथित शिष्या के साथ घर में आपत्तिजनक हालात में पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
Heighlight
-एक और कथावाचक महाराज की गंदी करतूत
-दूसरी महिला के साथ बंद कमरे में मौजूद थे कथावाचक
-भाइयों को साथ पुलिस को लेकर पीछे से पहुंच गई पत्नी
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक कथावाचक की पत्नी ने पति के खिलाफ मारपीट, अश्लीलता और धमकी देने के आरोप लगाए हैं. कथावाचक पति का नाम जितेंद्र महाराज (Jitendra Maharaj) है. जितेंद्र महाराज की पत्नी सीमा शर्मा ने आरोप तब लगाए, जब उसने अपने पति को किसी दूसरी महिला के साथ पाया. इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और जितेंद्र महाराज और दूसरी महिला को थाने भी ले गई.
Jitendra Maharaj की पत्नी का हंगामा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया का है. यहां रहने वाले जितेंद्र शास्त्री कथावाचक का काम करते हैं. उनके सोशल मीडिया प्रचार प्रसार का काम गुना में रहने वाली एक महिला करती है. इस महिला को महाराज की कथित शिष्या कहा जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी कथित शिष्या के साथ महाराज के कथित संबंधों को लेकर उनकी पत्नी सीमा शर्मा ने कुछ समय पहले पुलिस में शिकायत की थी. हालांकि, बाद में सीमा शर्मा ने ही पुलिस से अपने पति के खिलाफ कोई कार्रवाई ना करने की बात कही थी.
इधर सीमा शर्मा रक्षाबंधन के मौके पर अपने मायके गई थीं. इस बीच उन्हें पता चला कि जितेंद्र महाराज की कथित शिष्या उनके घर पहुंच गई हैं. ये जानकारी मिलते ही सीमा शर्मा अपने भाइयों के साथ मोहन बड़ोदिया पहुंचीं. ससुराल पहुंचते ही सीमा शर्मा ने अपने भाइयों के साथ हंगामा मचाना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस बीच सीमा शर्मा और उनके भाइयों ने जितेंद्र महाराज को खोज लिया.
Jitendra Maharaj के खिलाफ मामला
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस के पहुंचने के बाद सीमा शर्मा और उनके भाइयों ने उस कमरे को खोलने को कहा जिसमें ताला लगा हुआ था. जब कमरा खुला, तो उसमें से जितेंद्र महाराज की कथित शिष्या बाहर निकली. इस बीच जितेंद्र महाराज की पत्नी और उनकी कथित शिष्या के बीच हल्की-फुल्की हाथापाई भी हो गई. वहीं पुलिस जितेंद्र महाराज और उनकी कथित शिष्या को थाने ले गई और सीमा शर्मा की शिकायत पर जितेंद्र महाराज के खिलाफ IPC की धाराओं 323, 294 और 506 के तहत मामला दर्ज किया.
पत्नी के मायके जाते ही कथावाचक के घर पहुंच गई शिष्या
इसके बाद जब जितेंद्र महाराज की पत्नी सीमा शर्मा रक्षाबंधन पर्व के लिए अपने मायके गई। इसी दौरान जितेंद्र महाराज की कथित शिष्या उनके घर पहुंच गई। इस बात की जानकारी जब जितेंद्र महाराज की पत्नी को लगी तो वो अपने भाईयों के साथ नलखेड़ा स्थित अपने मायके से सीधे मोहन बड़ोदिया स्थित अपने ससुराल पहुंच गई, जहां उन्हें ताला लगे हुए कमरे के अंदर से शिष्या निकलती दिखाई दी।