Bihar News : रोहतास में कुछ दिन पहले ईंट-भट्ठे से एक मजदूर का कुमार सानू का गाना गाते वीडियो सामने आया था जो खूब वायरल भी हुआ। सोर्स को माने तो राजेश की मां विंध्याचली देवी सरकारी शिक्षिका थीं अब वो रिटायर्ड हैं। उनके पिता दिनेश सिंह उर्फ दीनानाथ वर्तमान में करगहर के पास एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं। वो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और डेढ़ लाख की बाइक से घूमते हैं।
राकेश रंजन नटवर थाना क्षेत्र के सरांव पंचायत के मुसीबत गांव में रहते हैं। उनके पास डेढ़ करोड़ का घर है और पुश्तैनी जमीन भी है। राकेश पूरे परिवार के साथ बिक्रमगंज स्थित अपने आलीशान मकान में रहते हैं। राकेश रंजन का मकान देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि वह मकान किसी ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर का है।
वीडियो में देखें राकेश में क्या कुछ कहा अपने बारे में !