Jamshedpur News : गोलमुरी थाना क्षेत्र के मथुरा बागान में एक अजीबों-गरीब घटना सामने आई है। चोरी करने वाले जिसकी आटो चुराई थी। उसी के गैरेज में आटो लेकर युवक आ पहुंचा। मिस्त्री को गाड़ी बनाने को कहा।
गाड़ी का इंजन चेक करने पर पता चला
गाड़ी के इंजन को मिस्त्री ने चेक किया तो पता चला कि गाड़ी उसी के मालिक की है जो दो माह पहले मथुरा बागान से चोरी हो गई थी। मिस्त्री युवक से पूछताछ करने लगा तो वह उससे उलझ गया। गैरेज मालिक को मिस्त्री ने इसकी जानकारी दी। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को मिस्त्री ने बांध दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची। युवक को साथ ले गई। आरोपित से पुलिस की पूछताछ जारी है।