सार
मुंगेर में एक नवविवाहिता अपनी शादी के सातवें दिन ही पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई. युवती अपने पति के साथ चूड़ी खरीदने बाजार गई थी जहां उसने अपनी पति का हाथ छोड़ा और प्रेमी के गाड़ी में बैठकर फरार हो गई.
Viral News : मुंगेर में शादी के महज 7 दिन बाद पत्नी प्रेमी के साथ फरार हो गई। पत्नी ने पति से चूड़ी खरीदने की जिद की। दोनों चूड़ी खरीदने मार्केट भी गए। पत्नी ने उसे कई दुकानें घुमाईं। इसके बाद अचानक एक दुकान पर जाते हुए पत्नी ने पति का हाथ छुड़ाया और एक लड़के का हाथ पकड़कर भागने लगी। इसके बाद पति ने पत्नी को आवाज दी। उसे रोकने की कोशिश की। वो रुकी भी, लेकिन धमकी देकर निकल गई। उसने पति से कहा कि मेरा पीछा मत करो अब मैं इसी के साथ रहूंगी। इसके बाद पति की शिकायत पर पुलिस ने उसकी पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेमी के साथ भागते महिला का वीडियो भी सामने आ गया है। वीडियो 22 जून का है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला एक लड़के का हाथ पकड़कर बीच बाजार दौड़ रही है। ये वीडियो बाजार की एक दुकान के सीसीटीवी से पुलिस ने निकलवाया है।
महिला का नाम मोनी कुमारी है। मोनी और विवेक की शादी 14 जून को ही हुई थी। शादी के बाद वह अपने मायके चली गई थी। 21 जून को ही वह लौटकर ससुराल आई थी। और 22 जून को प्रेमी के साथ फरार हो गई। पुलिस ने प्रेमी दिव्यांशु को गिरफ्तार कर लिया है।
शादी के जेवरात पहने ही भाग गई पत्नी
कोतवाली थाना में विवेक ने बताया कि शादी के बाद 16 जून को रिसेप्शन हुआ था। 18 जून को पत्नी मायके चली गई। सोमवार 21 जून को वह वापस आई और मंगलवार की रात चूड़ी खरीदने की बात कह हमें साथ लेकर बाजार निकली।
शिकायत करने पहुंचा थाना
बताया जा रहा है की पोद्दार कॉलोनी के निवासी विवेक पोद्दार का विवाह नौवगढ़ी के रहने रामविलस की बेटी मोनी के साथ 14 जून को हुआ था. शादी होने के सात दिन बाद ही मंगलवार की शाम को बीच बाजार में अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पत्नी के फरार होने के बाद विवेक अपनी मां और बहन के साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए कोतवाली थाना पहुंचा.
युवक की मां ने क्या कहा
मेरी बहू प्रेमी के साथ फरार हो गयी..मेरी पत्नी शादी के जेवरात पहनी हुई थी और अपना जो भी डॉक्यूमेंट था उसे वह साथ ले कर चली गई. इस संबंध में विवेक की मां कंचन देवी ने कहा कि हमारा एक ही लड़का है. बड़े धूमधाम से शादी किये थे, लेकिन मेरी बहू गलत निकल गई. उसे अगर प्रेमी के साथ ही जाना था तो वह शादी नहीं करती. हमारे परिवार के साथ उसके परिवार वालों ने धोखा किया है. अब हमारे परिवार की बेइज्जती हो रही है और मेरी नई नवेली बहू अपने प्रेमी के साथ चली गई है.
प्रेमी-प्रेमिका ने बताया कि पढ़ाई के दौरान वे करीब आए थे और 2016 से एक-दूसरे से प्यार करते हैं। 5 सितंबर 2020 को उन्होंने चंडिका स्थान मंदिर में शादी की थी। मगर उनके परिवार वाले नहीं चाहते थे कि वे साथ रहें। इसलिए एक सप्ताह पहले मोनी की शादी विवेक कुमार से करा दी गई।