सार
Weather Update भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बीते 48 घंटे में लगभग 35 एमएम वर्षा हुई है। वहीं अभी मौसम इसी तरह खराब रहेगा। गुरुवार व शुक्रवार को भी हल्की वर्षा हो सकती है। जबकि 13 व 14 को जोरदार वर्षा होने की संभावना है।
Jharkhand Weather Update : बुधवार से लगातार हो रही बारिश के कारण देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रामगढ़ स्थित रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिका मंदिर क्षेत्र के भैरवी नदी का जलस्तर (Water level of Bhairavi river) बढ़ गया है, जिससे नदी के किनारे बने बांस बल्ली की कई दुकानें जलमग्न हो गई है, गलियों में नदी का पानी आ जाने से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पानी भैरवी नदी पर बने छिलका पुल से ऊपर बह रहा है. हालांकि, मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा सामान्य रूप से चल रही है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 13 और 14 अगस्त को राज्य के दक्षिणी मध्य भाग में कुछेक स्थानों पर बारिश होगी। मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 13 अगस्त को राजधानी रांची के अलावे बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़ और दक्षिणी इलाके जैसे पूर्वी सिंहभूम, प सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसांवा में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। जबकि 14 अगस्त को पलामू प्रमंडल और राज्य के मध्य भागों में भारी बारिश हो सकती।
उन्होंने बताया कि बारिश के लिहाज से आनेवाले पांचों दिन झारखंड के लिए बेहतर रहेंगे। मॉनसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा। 13 अगस्त से एक नया सिस्टम बना रहा है। जिसके कारण राज्यभर में बारिश होगी। साथ ही राज्य में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं का झोंका भी चल सकता है।
आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में अब तक 607 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन अभी तक राज्यभर में महज 319 मिमी बारिश हुई है। राज्य में सामान्य से 47 मिमी बारिश कम हुई है। अबतक रांची में 450 मिमी और जमशेदपुर में 636 मिमी से अधिक बारिश हुई है। वहीं डालटनगंज में 348 मिमी, बोकारो में 328 मिमी और चाईबासा में 461 मिमी बारिश अब तक रिकॉर्ड की गयी है।