Jharkhand Weather Alert : सूबे से मॉनसून की विदाई हो चुकी है लेकिन दिवाली के दिन यानी कि 24 अक्तूबर से चक्रवात का असर दिख सकता है. जबकि 25 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक कहीं बारिश का आसार हैं. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी हो गयी है. एक जून 2022 से 20 अक्तूबर तक झारखंड में माॅनसून की बारिश 910.3 मिलीमीटर ही हुई. हालांकि एक जून 2022 से 30 सितंबर 2022 तक 817 मिमी बारिश हुई. एक अक्तूबर 2022 से 20 अक्तूबर 2022 तक 93.3 मिमी बारिश हुई.
वैज्ञानिक श्री आनंद ने कहा है कि 24 अक्तूबर को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है, जो चक्रवात का रूप ले सकता है. फलस्वरूप 24 अक्तूबर यानि दीपावली को आकाश में बादल छाये रहेंगे. हालांकि यह चक्रवात बंगाल के रास्ते बांग्लादेश जा रहा है. इसका आंशिक असर झारखंड के दक्षिणी हिस्सों में पड़ेगा. इससे रांची समेत, चाईबासा, जमशेदपुर में 25 अक्तूबर को हल्की बारिश हो सकती है.
इससे सूर्यग्रहण का नजारा देखने से लोग वंचित भी रह सकते हैं. वहीं 26 व 27 अक्तूबर को संताल परगना में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन से पूरे झारखंड में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. रांची में आज अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा. 28 अक्तूबर के बाद न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है. इससे ठंड बढ़ने की पूरी संभावना है.