चोर घर में घुसे, 17 लाख रुपये की चॉकलेट के साथ cctv भी चुरा ले गए चोर !

17 laak ki chocolate chori

सार
Lucknow News मिली जानकारी के मुताबिक कैडबरी के डीलर राजेंद्र कुमार की गैर मौजूदगी में चोरों ने घर के बाहर लोडर लगाया और उसमें 17 लाख रुपए की चॉकलेट को लादकर रफूचक्कर हो गए. इतना ही नहीं चोर गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी अपने साथ ले गए.

मुख्य बातें
लखनऊ में अनोखी चोरी, 17 लाख की चॉकलेट चोरी
चिनहट में व्यापारी के गोदाम से चॉकलेट चोरी
डीवीआर भी उखाड़ ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक घर से चॉकलेट की चोरी हो गई है. चॉकलेट चोरी का ये मामला लखनऊ के चिनहट स्थित देवराजी विहार इलाके का है. चोरों ने पैसों और दूसरे सामान पर हाथ साफ नहीं किया बल्कि चॉकलेट चुरा ले गए. हालांकि, चॉकलेट की ये चोरी 17 लाख रुपये की है. चोरों ने घर के गोदाम में रखे कैडबरी की लगभग 17 लाख की चॉकलेट चुराई है.

घर के बाहर लोडर में चॉकलेट लादा और चलते बने
आजतक के सत्यम मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, कैडबरी के डीलर राजेंद्र सिंह की गैर मौजूदगी में चोरों ने उनके घर के बाहर लोडर लगाया और उसमें लाखों रुपए की चॉकलेट लादकर फरार हो गए. इतना ही नहीं चोर गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) को भी अपने साथ ले गए, ताकि उनकी पहचान न हो सके.

व्यापारी ने लखनऊ के चिनहट थाना में एफआईआर दर्ज कराई है और अपील की है कि अगर किसी के पास घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो वो मदद करे.

मेन गेट था बंद, अंदर के दरवाजे खुले मिले
मंगलवार सुबह सात बजे चिनहट वाले मकान के पड़ोस में रहने वाली महिला ने घर के अंदर के दरवाजे खुले होने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा तो मैनगेट बंद था। लेकिन अंदर के दरवाजे खुले थे। समान बिखरा था। चोरों ने मेनगेट का ताला तोड़ने की कोशिश की थी। लेकिन लॉक नहीं टूटा तो बाउंड्रीवॉल कूदकर अंदर आए थे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर चॉकलेट चोरी करने के लिए लोडर लेकर पहुंचे थे। चोर गोदाम में रखी करीब 17 लाख रुपये की चॉकलेट चोरी करके ले गए। इसके अलावा घर में रखा कीमती सामान भी चोरी कर ले गए।

पड़ोसी से फोन पर मिली चोरी की सूचना
कारोबारी राजेंद्र सिंह सिद्धू अपनी पत्नी के साथ लखनऊ के ओमेक्स सिटी में रहते हैं. पहले वह चिनहट में ही रहते थे, लेकिन दो महीने पहले ही वो अपने चिनहट वाले घर को गोदाम बनाकर ओमेक्स सिटी में रहने लगे. उन्होंने बताया कि इस चोरी की सूचना उन्हें फोन पर पड़ोसी से मिली. इसके बाद वे तुरंत अपने चिनहट वाले घर पर पहुंचे और देखा कि घर में बने गोदाम के अंदर रखे चॉकलेट गायब हैं.

इस मामले में बताया जा रहा है कि मेन गेट बंद था. चोरों ने बाउंड्री की दीवार फांदकर गोदाम में एंट्री की और लाखों की चॉकलेट उड़ा ले गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News