सार
Monsoon 2022 पिछले साल की तरह इस बार भी मानसून की बारिश अच्छी रहने की संभावना है। अबकी बार झारखंड के सभी हिस्सों में प्री-मानसून बारिश की शुरूआत मई माह से ही शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने रांची समेत कई जिलों में आज बारिश की संभावना जताई है।
jharkhand weather news : झारखंड का मौसम हर दिन बदल रहा है. हल्की बारिश के बाद जहां मौसम में ठंडापन आ जाता है तो वहीं दिन गर्म होने लगा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम का यह बदलता अंदाज बारिश को आमंत्रित कर रहा है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि आज बारिश होगी. राज्य के पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि लोगों को अगले पांच दिनों तक उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इसके बाद ही मॉनसून प्रवेश के साथ गर्मी से निजाद मिलेगी.
झारखंड में दिखने लगा प्री-मानसून का असर
झारखंड के सभी जिलों में आंशिक बादल छाए रहने और हल्की व कहीं कहीं तेज बारिश की सूचना प्राप्त हो रही है। मौसम विभाग ने भी जारी रिपोर्ट में कहा है कि अबकी बार मानसून का अच्छा असर देखने को मिलेगा। दक्षिण-पश्चिम मानसून इस बार सामान्य रहेगा।
पिछले 24 के मौसम की बात करें तो सबसे अधिक बारिश पाकुड़ में 46.5 मिमी रिकॉर्ड की गई। वहीं सबसे अधिक तापमान मेदिनीनगर का 42.8 डिग्री जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रामगढ़ का दर्ज किया गया है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
12 जून तक मॉनसून प्रवेश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक अरेबियन सागर से होते हुए मॉनसून केरल से कर्नाटक पहुंच गया है. इसके अगले दो से तीन दिन में गोवा व मुंबई पहुंचने के आसार हैं. बंगाल की खाड़ी से चली मॉनसून की हवा बादल के साथ नगालैंड पहुंच गयी है. इसके पांच से छह जून तक सिक्किम व दार्जिलिंग के पहुंचने की पूरी उम्मीद है. धीरे-धीरे यह पश्चिम बंगाल होते हुए बिहार व झारखंड में प्रवेश कर जायेगा. झारखंड में मॉनसून के 10 से 12 जून तक प्रवेश करने की पूरी संभावना है.