सार
‘कल तुम्हारा घमंड टूटेगा’, उद्धव ठाकरे के खिलाफ कंगना का पुराना वीडियो वायरल
Viral News : शिवसेना पर सियासी संकट के बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी विश्वासपात्र एकनाथ शिंदे ने बगावत कर दी है, ऐसे में खबरें आ रही हैं कि उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे सकते हैं। उद्धव जहां सियासी राजनीति की वजह से परेशान हैं इस बीच कंगना रनौत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जब उन्होंने साल 2020 में भविष्यवाणी की थी कि उद्धव ठाकरे का अहंकार बिखर जाएगा। कंगना रनौत ने ये टिप्पणी बीएमसी द्वारा मुंबई में उनके ऑफिस को ध्वस्त करने के बाद की थी।
एक के बाद एक ट्वीट कर कंगना ने जताई थी नाराजगी
कंगना ने कोर्ट से फैसले के बाद एक और वीडियो जारी किया था, और कहा था कि जब कोई सरकार के मनमाने फैसले के खिलाफ खड़ा होता है और जीतता है, तो यह व्यक्ति की जीत नहीं , लोकतंत्र की जीत होती है। आपको बता दें कि कोर्ट ने कंगना के बंगले और ऑफिस पर बीएमसी के एक्शन को दोषपूर्ण कार्रवाई बताया था।
सोशल मीडिया पर कंगना रणौत के यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं और इस पर यूजर्स भी अपनी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘एक बार कंगना ने कहा था, आज मेरा घर टूटा है कल तुम्हारा घमंड टूटेगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कंगना रणौत की भविष्यवाणी सही दिशा में जा रही है।’ इसी तरह और भी लोग अपनी बात कंगना के वीडियो पर रख रहे हैं।
Once #KanganaRanaut said
“Today my house is broken..
Tomorrow your pride will break!!!”#UddhavSarkarOnEdge#UddhavThackeray
pic.twitter.com/3YOiGfNVcs— ★ɬąཞą★ (@tariishh) June 22, 2022