Jharkhand Railway News : रेलवे ने अलग-अलग दिनों में ट्रेनों को रद करने का एलान कर दिया है। 18 और 21 जून को कई ट्रेनें रद रहेंगी। इनमें झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश जानेवाली ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेनों के रद होने का सीधा असर हजारों यात्रियों पर पड़ेगा। उन्हें गंतव्य तक पहुंचने के लिए दूसरे विकल्प तलाशने होंगे।
रेलवे की ओर से बताया गया है कि धनबाद रेल मंडल के डालटनगंज से कजरी स्टेशन के बीच डबल लाइन निर्माण के लिए आठ घंटे का ट्रैफिक ब्लाॅक लिया जाएगा। 18 जून को सुबह 8:30 से शाम 4:30 तक ट्रैफिक ब्लाक रहेगा। इस दौरान ट्रेनें नहीं चल सकेंगी। इसके बाद 21 जून को सुबह 9:30 से शाम 5:30 तक फिर ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। अलग-अलग दिनों में ट्रैफिक ब्लाक के कारण इस रूट पर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। ट्रैफिक ब्लाक के मद्देनजर रेलवे ने 10 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया है।
इसके साथ ही जबलपुर से हावड़ा जानेवाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस को बदले मार्ग से चलाने की भी घोषणा की गई है। 20 जून की रात जबलपुर से चलने वाली 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस गढ़वा रोड से बरकाकाना वाले रूट से नहीं चलेगी। इस ट्रेन को गढ़वा रोड से सोन नगर, मानपुर होकर चलाया जाएगा। देर रात 11:40 पर जबलपुर से खुलने वाली ट्रेन 20 जून की रात 5:30 घंटे लेट से रवाना होगी। यानी 20 जून की ट्रेन 21 जून को भोर में खुलेगी और इस वजह से 21 जून की देर रात धनबाद आने के बजाय 22 जून को अलसुबह पहुंचेगी।
18 जून को रद होनेवाली ट्रेनें
– 03341 बरकाकाना – डेहरी-आन-सोन पैसेंजर
– 03342 डेहरी-आन-सोन – बरकाकाना पैसेंजर
– 03343 गोमो – चोपन पैसेंजर
– 03344 चोपन – गोमो पैसेंजर
21 जून को रद होनेवाली ट्रेनें
– 03343 गोमो – चोपन पैसेंजर
– 03344 चोपन – गोमो पैसेंजर
– 03363 बरवाडीह – डेहरी-आन-सोन एक्सप्रेस
– 03364 डेहरी-आन-सोन – बरवाडीह एक्सप्रेस
– 03359 बरकाकाना – वाराणसी मेमू
– 03360 वाराणसी – बरकाकाना मेमू
बदल गया है इन ट्रेनों के मार्ग
इसके अलावा रेलवे द्वारा कई ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगरतला-फिरोजपुर त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस 30 जून व सात जुलाई को, हटिया-आनंद विहार टर्मिनल झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस एक व आठ जुलाई को और जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता जयंती एक्सप्रेस व हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस एक जुलाई को बदले हुए मार्ग से चलाई जाएगी। ये ट्रेनें गाजियाबाद होकर नहीं जाएंगी। इसी तरह नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस और लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस को दो जुलाई और नौ जुलाई को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा।