सार
रांची से एक बड़ी खबर है. जिले के नरकोपि थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ मो सहरुउद्दीन ने घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
Jharkhand : रांची जिले के नरकोपि थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ मो सहरुउद्दीन ने घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रविवार को नाबालिग के घर में कोई नहीं था। नाबालिग घर से नहाने के लिए बाहर निकली तो बरसात होने लगी। नाबालिग पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। इसी बीच आरोपित को पेड़ के पास आते देखकर नाबालिग अपने घर की ओर जाने लगी। आरोपित नाबालिग के पीछे पीछे घर के अंदर चला गया। उस वक्त नाबालिग के घर में कोई नहीं था। आरोपित ने इसी का फायदा उठाया और नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता का पड़ोसी है आरोपित, कई दिन से कर रहा था पीछा
नाबालिग लड़की आरोपी सहरुद्दीन को पहले से पहचानती है. इस वजह से उसने पुलिस को पूरी बात बताई. पुलिस आरोपी के घर पहुंची. उसे गिरफ्तार कर थाना ले आई. पूछताछ के दौरान क्रम में पता चला कि आरोपित आए दिन नाबालिग का पीछा करता था. नाबालिग ने इसकी जानकारी घरवालों को दी थी.
नाबालिग के घर वालों ने आरोपित को कई बार मना किया था, लेकिन वह नहीं मान रहा था. आरोपित पीड़िता के पड़ोस में ही रहता है. इस मामले में रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने ट्वीट किया है कि अभी अंकिता सिंह की चिता ठंडी भी नहीं हुई, दरिंदों को सजा भी नहीं मिली और रांची में नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ आरोपित ने घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. झारखंड में किसी भी बेटी की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं है. कुछ तो शर्म करो सरकार के रहनुमाओं.
अभी अंकिता की चिता ठंडी भी नहीं हुई, दरिंदों को सजा भी नहीं मिली और नरकोपी, राँची में नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ 23 साल के सहरूद्दीन ने उसके घर घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। झारखण्ड में किसी भी बेटी की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं है। कुछ तो शर्म करो, सरकार के रहनुमाओं!!@ANI
— Sanjay Seth (@SethSanjayMP) August 30, 2022