Bihar Accident : बिहार के वैशाली में सड़क किनारे पीपल के पेड़ के नीचे खड़े होकर पूजा कर रहे लोगों पर नशे में धुत एक ड्राइवर ने ट्रक चढ़ा दिया। इसमें 30 लोग जख्मी हो गए। 8 की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 6 बच्चे हैं। लोगों ने बताया कि अगर पेड़ नहीं होता तो 50 से ज्यादा जानें जातीं।
क्या है पूरा मामला
मामला रविवार रात का है। एक ग्रामीण ने बताया कि सड़क किनारे ही देवस्थल बनाया गया है। 50-60 साल से वहां पूजा हो रही है। वहीं बैठ कर सभी लोग भुइंया बाबा का पूजा देख रहे थे। सभी लोग पूजा करने में लीन थे। हरओर खुशियों का महौल था। तभी 120 की रफ्तार से आई एक अनियंत्रित ट्रक लोगों को रौंदते हुए निकल गया। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना में कई लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सभी की उम्र 20 साल से कम है। हादसे के बाद गैस कटर से ट्रक को काटकर मृतकों को निकाला गया। ज्यादातर बच्चे ट्रक और पेड़ के बीच में फंसे थे। ट्रक चालक भी इस घटना में बुरी तरह जख्मी हो गया है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक के क्षतिग्रस्त केबिन में फंस गया था। मरने वालों की उम्र 8 से 20 साल के बीच है। वर्षा कुमारी (8), सुरुचि (12), अनुष्का (8), शिवानी (8) , खुशी (10), चन्दन(20), कोमल (10) और सतीश (17) है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद सड़क ने लोगों को समझा बुझकर सड़क खाली करवाया।
पीएम ने किया मदद का ऐलान
पीएम मोदी ने भी घटना पर दुख जताया। पीएम ने कहा कि वैशाली में हुई घटना काफी दुखद है। मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए मदद देने का ऐलान किया। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
The accident in Vaishali, Bihar is saddening. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 20, 2022