सार
TVS Zeppelin R cruiser के लॉन्च से पहले यहां जानें कीमत से से लेकर संभावित फीचर्स और किस बाइक के साथ होगा इसका मुकाबला।
TVS Zeppelin R : देश की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) अगले महीने एक नई मोटरसाइकिल के लॉन्च की घोषणा के लिए कमर कस रही है। हालांकि कंपनी ने अपकमिंग बाइक के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि TVS Zeppelin जो काफी समय से डिवेलपमेंट में है, उसे अगले महीने भारत में पेश किया जाएगा। रिपोर्टों से यह भी संकेत मिलता है कि नया मॉडल अपाचे आरआर 310 का नेकेड रोड एडिशन भी हो सकता है।
होसुर स्थित ऑटोमेकर ने पहले ऑटो एक्सपो 2018 में ज़ेपेल्लिन क्रूजर का प्रदर्शन किया था। इसके बाद, बाइक में एक नया 20hp, 18.5Nm, 220cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया, जिसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा गया था। हालांकि, बाइक के मुख्य आकर्षण में पेटेंट इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) सिस्टम का इस्तेमाल शामिल था। इसके अलावा, मोटरसाइकिल में 48V ली-आयन बैटरी द्वारा संचालित 1,200W रीजनरेटिव हेल्पिंग मोटर से अतिरिक्त प्रदर्शन के लिए एक ई-बूस्ट फ़ंक्शन शामिल है। इस बाइक के कॉन्सेप्ट ने 130 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड होने का दावा किया था।
Zeppelin R कॉन्सेप्ट में मूल रूप से लो-स्लंग क्रूजर फॉर्म फैक्टर और सिंगल-पीस स्टेप्ड सीट थी। हालांकि, पारंपरिक क्रूजर के विपरीत, इसमें थोड़ा स्पोर्टियर राइड पोजीशन के लिए एक फ्लैट हैंडलबार स्थापित किया गया था। यही बात इसे सेगमेंट की दूसरी बाइक्स से अलग भी करती है। इसके अलावा, इसे इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ हेक्सागोनल हेडलाइट असेंबली के साथ-साथ चंकी, गोल्डन-फिनिश्ड यूएसडी फ्रंट फोर्क्स को स्पोर्ट करते हुए देखा गया था। इस कॉन्सेप्ट में ब्लैक-डिप्ड वायर-स्पोक व्हील्स भी थे।
यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर Zeppelin ने Apache सीरीज के इंजन के पक्ष में 220 cc माइल्ड-हाइब्रिड इंजन को छोड़ दिया। जुलाई के पहले सप्ताह में इस बाइक से जुड़ी और जानकारी सामने आने की संभावना है।
कीमत के बारे में अभी तक टीवीएस मोटर्स ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टीवीएस जेपलिन आर को कंपनी 1.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है। भारत में लॉन्च होने के बाद इस बाइक का सीधा मुकाबला, बजाज एवेंजर क्रूज 220, सुजुकी इंट्रूडर, जैसी बाइकों के साथ होना तय है।
TVS Raider की बढ़ी कीमतें:
टीवीएस ने अपनी पॉपुलर बाइक Raider 125 की कीमत बढ़ा दी है। फिलहाल कंपनी ने सिर्फ इसके डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमतें ही बढ़ाई है। वहीं ड्रम ब्रेक वेरिएंट पुरानी कीमत पर ही उपलब्ध होगा। TVS Raider 125 डिस्क ब्रेक की कीमत अब 89,089 रुपए के बढ़ाकर 90,989 रुपये (एक्स-शोरूम) कर दी गई है।